आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जून 2023

नियमों में सरलीकरण और विशेष छूट से आमजन को मिल रही हैं बड़ी राहत, अमित धारीवाल।

 

नियमों में सरलीकरण और विशेष छूट से आमजन को मिल रही हैं बड़ी राहत, अमित धारीवाल।
बड़गांव के बरडी क्षेत्रवासियों की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी
न्यास के 2 दिवसीय शिविर में 300 से अधिक पट्टो का वितरण
कोटा 24 जून।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगातार नियमों में सरलीकरण एवं विशेष छूट प्रदान किए जाने से अभियान सौगात साबित हो रहा है। नगर विकास न्यास की ओर से अभियान के द्वितीय चरण में वार्ड वार शिविरों का आयोजन कर आवेदकों को स्वामित्व प्रदान किया जा रहा है। शनिवार को बड़गांव में नगर विकास न्यास के पट्टा वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने क्षेत्र के लोगों को पट्टों का वितरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए अमित धारीवाल ने कहा कि बड़गांव के बरडी क्षेत्रवासियों की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी हो गई हैं , पट्टा बनाने में आ रही समस्या के निदान के लिए नियमों में सरलीकरण किया गया हैं । सरकार आमजन के लिए समर्पित होकर कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रही है । अभियान निर्धारित लक्ष्यों से भी आगे की ओर बढ़ रहा हैं। वर्षों पुरानी पट्टा हासिल करने की मांग पूरी होने पर बड़ा क्षेत्र के लोगों के चेहरे भी खिल गए और उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।
पट्टा वितरण समारोह के मौके पर जितेंद्र मीणा, अशोक मेघवाल, सोनू मीणा, गजेंद्र धाकड़ अरविंद मेघवाल समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
नगर विकास न्यास उप सचिव चंदन दुबे ने बताया कि नगर विकास न्यास की ओर से अभियान के द्वितीय चरण के तहत लगातार वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बड़गांव में आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए वरुण क्षेत्र वासियो के लिए विशेष शिविर आयोजित कर 100 से अधिक पट्टे तैयार किए गए वही रेलवे हाउसिंग सोसायटी पार्क में आयोजित शिविर में भी दो दिवसीय शिविर के दौरान 190 पट्टो का वितरण किया गया शिविर के प्रभारी उपसचिव मोहम्मद ताहिर ने बताया कि अभियान के तहत कोटा उत्तर निगम के वार्ड 60 में आयोजित शिविर में शुक्रवार को 80 एवं शनिवार को 110 पट्टो का वितरण किया गया । शिविर के दौरान न्यास कर्मचारियों द्वारा वार्ड वासियों को अभियान के तहत दी जा रही विशेष छूट एवं नियमों के सरलीकरण के बारे में भी जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...