राजस्थान के वकीलों की हर समस्या के समाधान के लिए , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान हमेशा तत्पर ,,घनश्याम राठोड
राजस्थान सरकार वेलफेयर फंड में हर साल पांच करोड़ रूपये देगी , कोविड राहत के लिए सरकार ने 11 करोड़ दिये।
कोटा 23 मई ,, राजस्थान बार कौंसिल राजस्थान के सभी वकील साथियों के दुःख दर्द में शामिल है , वेलफेयर फंड राहत मामले में सरलीकरण के प्रयास होंगे , जबकि हर ज़िले की बार एसोसिएशन की क्षेत्रीय समस्या के समाधान के लिए बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान तत्पर रहेगी , ,उक्त उदगार प्रकट करते हुए , राजस्थान बार कौंसिल के चेयरमेन और राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अतिरित्क महाधिवक्ता घनश्याम राठोड ने कहा के, में सभी से क्षमा प्रार्थी हूँ , जो , चेयरमेन बनने के बाद अपने साथियों तक , जिलेवार पहुंच नहीं सका ,, उन्होंने कहा जिलेवार समस्याओं की सुनवाई कर,, समाधान के यथासम्भव प्रयास होंगे , घनश्याम राठोड , ने कोटा जिला अभिभाषक परिषद अध्यक्ष प्रमोद शर्मा की नाराज़गी वाजिब बताते हुए कहा के हो सकता है , आपके पत्र का जवाब हम नहीं दे पाए हों , अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा था के , ज़िले की अभिभाष्क परिषद ,, बार कौंसिल से अपेक्षा रखती है , ऐसे में हम कोई समस्या लिखकर भेजें तो उसका समाधान प्रयास नहीं करना , दुर्भाग्य की बात है,,, राठोड ने कहा , के वेलफेयर राशि के प्रकरण निस्तारण के लिए एक माह में दो बार बैठकें आयोजित होने , लगी ,है , उन्होंने कहा राजस्थान बार कौंसिल देश भर में अकेली ऐसी कौंसिल है ,, जहाँ 200 करोड़ का वेलफेयर फंड है ,, राठोड कोटा जिला कांग्रेस विधि विभाग की और से अध्यक्ष पदम् गौतम के स्वागत कार्य्रकम में बोल रहे थे,, कार्यक्रम में बोलते हुए, कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप जी पुनिया ने कहा के , राजस्थान के सभी सरकार की पैरवी करने वाले वकील साथियों का मानदेय बढे इसके प्रयास किये , जायेंगे ,,उन्होंने सभी वकील साथियों से पीड़ितों को विधिक मदद देने , और लोगों के मानवाधिकार के हनन होने पर उन्हें विधिक संरक्षण देने का आह्वान किया ,,, बैठक में ,बोलते , हुए पूर्व बार कौंसिल चेयरमेन , महेश जी गुप्ता ने , कल्याणकारी फंड मामले में प्रार्थना पत्रों को तुरंत उदारतापूर्वक निस्तारण पर ज़ोर दिया , जबकि कोटा अभिभाषक परिषद अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने , साफ शब्दों में कहा के बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान को , कभी कभार जम हम समस्याग्रस्त होते हैं , तो हम उन्हें पत्र लिखकर मदद मांगते है , तो तकलीफ होती है ,जब मदद मिलना तो दूर , पत्र का जवाब तक नहीं मिलता , ,है , जयपुर सेशन कोर्ट के लोक अभियोजक संत कुमार जी ने कहा गहलोत सरकार ने , वकीलों के कल्याण के लिए बेहतर पहल की है , कुछ सरकारी वकीलों के मानदेय में वृद्धि हुई है , तो कुछ के प्रस्ताव शीघ्र ही , सकारात्मक नतीजे की तरफ अग्रसर ,हैं ,,, पूर्व न्यास अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ,ने कहा के , न्यायलय परिसर में वकीलों की सुविधाओं के लिए हर सम्भव प्रयास चल रहे हैं , और भविष्य में भी जो कुछ आवश्यक कार्य हैं, वोह भी होंगे , कोटा लोक अभियोजक ,राजेश शर्मा ने कहा के , कोटा में अगले जुलाई माह में, राजस्थान के राजकीय अधिवक्ता , महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता का सम्मेलन प्रस्तावित है , जिसमे सभी से सहयोग की अपेक्षा ,है ,अपर लोक अभियोजक ,अख्तर खान अकेला ने कहा के ,राजस्थान बार कौंसिल ,में सिर्फ 25 सीटें हैं , जबकि ,, राजस्थान में अब ज़िलों की संख्या बढ़ गई है , ऐसे में बार कौंसिल के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाने का प्रस्ताव पास करना चाहिए , ताकि , जिलेवार या प्रतिनिधित्व मिल सके ,, विधि विभाग के अध्यक्ष पदम् गौतम ने , सभी आगंतुक महमानों का स्वागत किया , कार्य्रकम का संचालन अख्तर खान अकेला ने किया ,, इसके पूर्व , अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष महेश गुप्ता ,,लोक अभियोजक , ,राजेश शर्मा , पूर्व अध्यक्ष ,, बृजराज सिंह , पूर्व महासचिव ऐंव अधिवक्ता हितकारी समिति के अध्यक्ष नंदसिंह हाड़ा ,,, सलीम मोहम्मद ,खान ,, राकेश , गुप्ता ,, राजा महोबिया , कौशल ,शर्मा , संजीव जैन , भूपेंद्र ,मित्तल श्रीमती सपना महरोत्रा ,हितेश जैन , सूरज सिंह यादव , धीरेन्द्र सिंह चौधरी , सुरेश वर्मा , ,प्रेम नामदेव , विजय कछावा ,, ललित शर्मा ,, जितेंद्र चौरसिया , पार्षद एडवोकेट ललित शर्मा , राजेश यादव , अख्तर खान अकेला , सहित सभी ने , चेयरमेन बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान , विधि मानवाधिकार प्रकोष्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र पुनिया सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया ,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 मई 2023
राजस्थान के वकीलों की हर समस्या के समाधान के लिए , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान हमेशा तत्पर ,,घनश्याम राठोड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)