आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मई 2023

कोटा जिला हज कमेटी हाजियों को फ्लाइट प्रबंधन में भी सहयोग करेंगे , सोनू कुरैशी

 

कोटा जिला हज कमेटी हाजियों को फ्लाइट प्रबंधन में भी सहयोग करेंगे , सोनू कुरैशी
कोटा 12 मई, हज का मुक़द्दस सफर जल्द शुरू होने वाला है , शीघ्र ही , फ्लाइट की घोषणा होने के बाद , हाजियों की यात्रा शुरू हो जाएगी, ,, इस मामले में हज यात्रियों की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए हज कमेटी तत्पर है , राजस्थान प्रदेश हज कमेटी के प्रदेश सदस्य , उप महापौर , कोटा जिला हज कमेटी के सरपरस्त , कोटा उत्तर सोनू कुरैशी ने , कहा के , राजस्थान और कोटा के किसी भी हाजी को , किसी तरह की कोई भी परेशानी हो, तो वोह हर समस्या के समाधान के लिये, सम्पर्क कर सकते हैं , उन्होंने कहा ,के , हज यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट में हवाई जहाज़ में सवार होने तक भी कोटा जिला हज कमेटी कोटा के हाजियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी हर समस्या का समाधान करेगी , ,सोनू कुरेशी ने कहा के हमारी कोशिश होगी के हज यात्रियों की मदद के लियें कोटा में हज कमेटी का स्थाई ब्रांच कार्यालय स्थापित हो, हमदर्द मंज़िल घटाघर पर , मुक़द्दस हज सफर में, हज यात्रियों के बेहतर प्रबंधन के लिए , दरगाह जंगलीशाह बाबा के गद्दी नशीन ,, हाजी अब्दुल अज़ीज़ जावा ने , कोटा जिला हज कमेटी के ज़िम्मेदारों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा था , ,इस मौके पर , प्रदेश सदस्य सोनू कुरैशी , सह संयोजक ,, तवरेज पठान , अख्तर खान अकेला सहित कई साथी उपस्थित रहे, दरगाह जंगलीशाह बाबा के गद्दी नशीन , हाजी अज़ीज़ जावा , ,नायब गद्दी नशीन फारूख हौंडा , ने , इस मौके पर , सोनू कुरैशी , तबरेज़ पठान , अख्तर खान अकेला का , सम्मान किया , इस मौके पर ,वक़्फ़ कमेटी कोटा के पूर्व नायब सदर हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी , हाजी ज़फर सहित कई लोग उपस्थित रहे ,,, सोनू कुरैशी ने हज प्रशिक्षण टीकाकरण शिविर सहित , हाजियों की खिदमत में लगे सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा , के खिदमत का यह सिलसिला , हाजियों के लिए ,, हमेशा चौबीस घंटे की सेवा के साथ चलता रहेगा ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...