भीख मांगने के लिए नाबालिग बालिका को कर्जा चुकाने के लिए कर्जदार को सौंपा
बाल कल्याण समिति लिया संज्ञान
बालक को उत्कर्ष में व बालिका को बालिका शिशु ग्रह नांता मैं भेजा
बाल कल्याण समिति के रोस्टर सदस्य अरुण भार्गव ने बताया कि प्रातः 10:00 वार्ड पार्षद किशन मालव का फोन आया था उन्होंने जानकारी दी थी कि एक बालक एवं बालिका निराश्रित रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं अरुण भार्गव ने चाइल्डलाइन को जानकारी दी व वार्ड पार्षद जी ने रेलवे थाना पुलिस को सूचित करा था रेलवे कॉलोनी द्वारा पुलिस बच्चों को लेकर थाने चली गई थी।
रेलवे थाने के सीआई ने बच्चों से बातचीत करी ।
वहां से बच्चों को चाइल्ड लाइन के नवनीत ने एक 4 वर्षीय बालिका व 6 वर्षीय बालक को रेलवे कॉलोनी थाने से लेकर मेरे सामने पेश करो
बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण भार्गव ने जब बच्चों से बातचीत करी तो बहुत ही गैरतगंज और शर्मनाक बात सामने आई बालक ने बताया कि उसकी मां अपाहिज है उसके पिताजी शराब पीते हैं और कबाड़े का काम करते हैं
बालक बालिका के पिता ने एक आदमी से उधार के पैसे लिए थे शराब पीने के लिए व उसको नहीं चुका पा रहा था रोज कहासुनी बातें होती थी तो 4 वर्षीय बालिका के पिता ने जो जयपुर में रहते हैं अपनी बेटी को यह कहकर उस आदमी को सौंप दिया कि तू अपने पैसे वसूल कर ले इससे भीक मंगवा कर और वह आदमी लड़की को लेकर चला गया बालिका ने बताया कि वह 80-100 रुपये रोज कमा कर आती थी और उस आदमी को देती थी अभी तक उसने उस आदमी को 4500 रुपये तक दिए हैं।
लड़की का भाई जो 6 वर्षीय है उसको मालूम पड़ा कि मेरी बहन यहां पर है तो वह चालाकी से बहन को लेकर कोटा आ गया और तीन-चार दिन कोटा में रहा पूर्व में भी वह कोटा में रहा बताया उसको महिला कांस्टेबल मीनाक्षी और चाइल्डलाइन के नवनीत को आदेशित किया गया कि बालक को बॉल ग्रह उत्कर्ष में व बालिका को बालिका शिशु ग्रह नांता में रखा जाए।
अरुण भार्गव ने बताया कि दोनों बच्चे जो सगे भाई बहन है एक साथ रहना चाहते थे लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार यह संभव नहीं हो पाया बहुत कोशिश करी लेकिन बालिका गृह को संभालने वाली संचालिका ने मना कर दिया इस कारण से दोनों बच्चों को अलग-अलग रखा।
भार्गव ने बताया कि इस तरह की घटना समाज ,परिवार ,बचपन और बच्चों के लिए शर्मसार है पुलिस को मानव तस्करी को व अन्य लोग जी इस से जुड़े हुए हैं इसके लिए भी बाल कल्याण समिति की नियमित बैठक में उचित निर्णय लेकर निर्देशित किया जाएगा इस तरह की घटना दोबारा ना हो।
बालक ने बताया कि मूल रूप से वह लोग बिहार गया के रहने वाले हैं
यह जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण भार्गव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)