आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2023

ठग्स ऑफ़ मुस्लिम्स बहुत हुआ कांग्रेस का यह खेल , अब मुसलमानों को भीख नहीं , उनका उनके वोट प्रतिशत के बदले हक़ चाहिए , नहीं तो , कांग्रेस को ढूंढते रह जाएंगे लोग , इतिहास का पन्ना बन जायेगी कांग्रेस इसलिए कहते है सुधर जाए कांग्रेस , नहीं तो फिर मत कहना , ,नहीं बची कांग्रेस ,

 ठग्स ऑफ़ मुस्लिम्स बहुत हुआ कांग्रेस का यह खेल , अब  मुसलमानों को भीख नहीं , उनका उनके वोट प्रतिशत के बदले हक़ चाहिए , नहीं तो , कांग्रेस को ढूंढते रह जाएंगे लोग , इतिहास का पन्ना बन जायेगी कांग्रेस  इसलिए कहते है सुधर जाए कांग्रेस , नहीं तो फिर मत कहना , ,नहीं बची कांग्रेस ,

ठग्स ऑफ़ मुस्लिम्स में  माहिर  कांग्रेस , अपनी परम्परागत ,, झूंठ फरेब , चालबाज़ियों ,धोखों से , अगर बाज़ नहीं आई , तो राजस्थान का मुसलमान इस बार तो कमसे कम अंगड़ाई लेगा , उनका स्वाभिमान जागेगा , वोह अँधेरे से बाहर निकल कर,  कांग्रेस के हर नेता से , उनके हक़ हुक़ूक़ के बारे में सवाल करेंगे ,और यक़ीनन , कांग्रेस जो , राजस्थान में हीरो बनने का ख्वाब देख रही है , अगर वोह नहीं सुधरी ,तो , ज़ीरो हो जायेगी, , कांग्रेस को , उत्तर प्रदेश , बिहार , उड़ीसा , आसाम , केरल , सहित , अन्य राज्यों की तरह ,, कांग्रेस के चमचे , कांग्रेस की जी हुज़ूर , कांग्रेस के गुलाम , ढूंढते रह ,जाएंगे , जी हाँ ,, आज़ादी के बाद से कांग्रेस ने मुसलमानों को बंटवारा दिया , खून खराबा दिया , गद्दारी का तमगा दिया , दंगे फसादात में , घर जले , लोग मरे , पुलिस की गोलियों से मरे और कांग्रेस ने , मुसलमानो को ,आतंकवादी का तमगा दिया , जो  मुस्लिम देश का शासक था , उसे अब पंचर वाला बना दिया गया ,, ऐ पी जे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत तक को , राष्ट्रपति बनाने से इनका किया, लेकिन फिर भी ,  मुसलमान कांग्रेस का वफादार रहा , सो में से सो वोट मुसलमान ने कांग्रेस को , दिए , कांग्रेस संगठन के हर कार्यक्रम में भीड़ में शामिल रहा, कांग्रेस कार्यालयों , काय्रक्रमों में दरी , पट्टियां बिछाने वाला रहा,  कांग्रेस मुसलमानों के वोट से , सरकारें बनाती रही , और मुसलमानों के हक़ों को , काटती रही , उन्हें आज़ादी के वक़्त , जो , काका केलकर की रिपोर्ट के मुताबिक़ , कपड़ा बुनने वाले , ककपड़ा धोने ,रंगने वाले ,, गोश्त का व्यवसाय करने वाले , खाल का व्यवसाय करने वाले सहित सभी काम करने वालों को ,जो आरक्षण देना था , वोह आरक्षण इसी कांग्रेस ने , मुसलमानों से , उनका हक़ छीनकर,  संविधान के खिलाफ एक परिपत्र लिखकर, सिर्फ हिन्दुओं के लिए आरक्षण देकर, मुस्लिम जुलाहे , कसाई , खाल का व्यवसाय करने वालों सही , कई , कर्मकारों से उनके आरक्षण का हक़ छीन लिया , नतीजा , जो लोग , ,कलेक्टर  , डॉक्टर , इंजीनियर , वगेरा , एस पी , विधायक ,, सांसद , पार्षद , पंच , सरपंच , जिला प्रमुख , आरक्षण के हिसाब से , शार्ट कट से हुआ चाहिए थे , उनका हक़ कांग्रेस ने मटियामेट करके ,, मुसलमानों के हाथ में गरीबी का कटोरा पकड़ा , दिया ,बात सच्ची मगर कड़वी है , गुजरात में क़त्ले आम हुआ , केंद्र में सी बी आई कांग्रेस की , लेकिन , कांग्रेस ने ,क़ातिलों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की , राजस्थान में  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,ने तो हदें ही पार कर दीं , मदरसा बोर्ड हो , आखरी वक़्त में बनाया , और मदरसा पैराटीचर्स को , जहाँ ,, प्रबोधक बनाकर , स्थाई करना था , उनके हाथ में संविदा कर्मी का , फार्मूला पकड़ा दिया , नै नियुक्तियां अभी तक नहीं हुईं , उर्दू की बदनसीबी तो सभी देख रहे हैं , प्राइमरी में उर्दू नहीं , तो फिर मिडिल , सेकेंडरी , हायर सेकेंडरी , कॉलेज में , उर्दू के  बच्चे कैसे पढ़ने पहुंचेंगे , उर्दू निदेशालय नहीं ,  उर्दू मीडियम स्कूल बंद कर दिए गए , पोस्टें खत्म कर दी गईं ,, उर्दू की किताबें , स्कूलों में नहीं , वक़्फ़ के हालात तो सभी देख रहे हैं , हर जगह , हर ज़िले में ,वक़्फ़ सम्पस्तियों पर क़ब्ज़े ,है  सरकार चुप है , कई जगह तो , जर्जर मस्जिदों के विस्तार , और मरम्मत कार्यों में भी पुलिस के पहरे हैं , अशोक गहलोत ,  मंदिरों को खूब दें , कोटा , जयपुर में मंदिरों के खूब निर्माण करवाए, पुजारियों को , तनख्वाह दें , लेकिन मस्जिदों के इमाम , प्रबंधकों , के साथ भी इसी तरह समान व्यवहार करना ही चाहिए , उन्हें भी तनख्वाह देना चाहिए , मरम्मत का बजट देना चाहिए , सचिन पायलेट टोंक मुस्लिम वोटर्स के वोटों से उप मुख्यमंत्री बने , विधायक बने , लेकिन टोंक के विकास के लिए ,टोंक के लोगों को उनका हक़ दिलवाने के लिए , सरकार ओहदे दिलवाने के लिए  सचिन पायलेट ने ठेंगा भर भी काम नहीं किया ,, अशोक गहलोत ने , आर पी एस सी में एक भी मुस्लिम को नहीं रखा,  भर्ती बोर्ड में ,भी ऊंट के मुंह में जीरा रहा ,  सच्चर आयोग की रिपोर्ट हो , रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट हो , सभी को तो कांग्रेस ने ठन्डे बस्ते में बंद कर  , मुसलमान वोटर्स के साथ ठगी की है , दो सो विधानसभा सीटों में , पंद्रह प्रतिशत भी अगर माने तो तीस टिकिट तो मुस्लिम समाज को मिलना ही चाहिए , जबकि , मुसलमान वोटर की वजह से , पचहत्तर से भी ज़्यादा सीटें , कांग्रेस एक तरफा जीतती है , लेकिन सरकार बनते ही , मुसलमान विधायकों के नाक में नकेल रहती , है , उन्हें जी हुज़ूर , गुलाम बना दिया जाता है , उनकी  हलक़ में ज़ुबान अटक जाती है , ,अभी भी , जो विधायक है , वोह शर्मसार करने वाले है , बोलते नहीं ,, लिखते नहीं , विधानसभा में सवाल नहीं उठाते , और उन्हें भी , शो पीस की तरह , उल जलूल , मुर्दा विभागों के मंत्री पद दिए गये है , वोह भी गिनती के , उर्दू एकेडमी की तो हालत ही , सभी देख रहे हैं , अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम नहीं है ,, कांग्रेस संगठन में मुस्लिमों की हिस्सेदारी नहीं है , कांग्रेस के जिला  अध्यक्ष नहीं बनाये गए , प्रदेश में पदाधिकारी नहीं बनाये गई , प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुपात कम है , ब्लॉक अध्यक्ष में अनुपात कम बहुत कम है , पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी कार्यकर्म तो बंद ही हो गए है , जिला स्तरीय कमेटियां नहीं , राज्य स्तरीय कमेटी नहीं बनाई गई , कोई समीक्षा कार्यक्रम नहीं ,विधायकों को , बाबू बनाकर रख दिया , उनके  मुंह  पर ताले जड़ दिए गए है , कांग्रेस मुस्लिमों को वोट लेते वक़्त तो गले लगाती है , लेकिन जीतकर  कांग्रेस का हर नेता , मुसलमानों से अछूत सा व्यवहार करता है , लेकिन बस अब बहुत हुआ , कांग्रेस ठग्स ऑफ़ मुस्लिम्स बहुत  कर चुकी , अब मुस्लिम को जागना होगा , इन तथ्यों को समझना होगा, कांग्रेस से आमने सामने बैठकर , जाट , गुर्जर , ब्राह्मण , राजपूत सभी समाजों की तरह ,बैठकर, सौदेबाज़ी करना होगी , पंद्रह प्रतिशत हर मामले में हिस्सेदारी , हर मामले में भागीदारी , जब हमारे सो में से सो वोट इन्हे मिलते है , तो फिर , महत्वपूर्ण विभाग के मंत्रालय , बोर्ड , कॉर्पोरेशन के चेयरमेन पद , कांग्रेस संगठन में , अध्यक्ष , प्रदेश पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण पद , सरकार में ओहदे , नौकरियों में आरक्षण , उप मुख्यमंत्री सहित , महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रालय भी अब मुसलमानों को चाहिए ,अशोक गहलोत , सचिन पायलेट , सभी के चेहरे , मुस्लिम विरोधी , रोज़ देखे जा रहे हैं,, , और अब , ,मुसलमाओं को वोट के बदले उनका हक़ , उनकी हिस्सेदारी का लिखित समझौता चाहिए ,  अगर कांग्रेस ने  ठग्स और मुस्लिम्स की पुरानी आदतें नहीं बदलीं , तो फिर , मत कहना के कांग्रेस को मुसलमानों ने निपटा दिया , कांग्रेस के खिलाफ मुस्लिम  उम्मीदवार क्यों खड़े हो गए , ,क्यों, निर्दलीय , मुस्लिम बाहुल्य सीटों में मुस्लिम उम्मीदवार जीत कर आ गए और कांग्रेस राजस्थान में जो फिर से सरकार बनाने के ख्वाब देख रही है , वोह कांग्रेस सिर्फ दस , ,बीस सीटों में सिमट कर ही रह गई ,, ,, ,मुमताज़ राही टोंक राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...