आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2023

राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ,त्रीदिवसीय साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ एवेयरनेस कोर्स , जयपुर पुलिस एकेडमी में 26 से 28 मई तक ,

 राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ,त्रीदिवसीय साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ  एवेयरनेस कोर्स , जयपुर पुलिस एकेडमी में 26 से 28 मई तक ,
कोटा से अख्तर खान अकेला, बूंदी से ,योगेश यादव सहित , 15 लोक अभियोजक ,एक दर्जन न्यायिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे ,
के डी अब्बासी  
कोटा 22 मई , राजस्थान में सुनियोजित साइबर क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ , राजस्थान पुलिस एकेडमी जयपुर में  , राजकीय अधिवक्ता , न्यायिक अधिकारीयों की एक संयुक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जयपुर में  26 से 28 मई तक आयोजित होने जा रही हैं , , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान की तरफ से यह प्रशिक्षण कार्यशाला होगी , उक्त  साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ  एवेयरनेस कोर्स , में  साइबर विधि विशेषज्ञ , प्रशिक्षक ,रहेंगे , ,जयपुर में  26 से 28 मई तक आयोजित होने जा    रहे ,, उक्त  साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ  एवेयरनेस कोर्स    में कोटा के अपर लोक अभियोजक अख्तर  खान अकेला, बूंदी लोक अभियोजक योगेश यादव  भी जाएंगे ,, न्यायिक अधिकारी , लोक अभियोजक की इस संयुक्त साइबर कार्यशाला में , चित्तोड़ से अफ़ज़ल मोहम्मद शेख , उदयपुर से सय्यद हुसैन बन्टी , टोंक से मोहम्मद मियाँ गुलज़ार ,, भरतपुर से तरुण जैन , कोटपूतली से श्रीमती मंजू शर्मा , जयपुर महानगर प्रथम से  कुमारी नौशाबा , जयपुर जिला से श्रीमती बीना कुमारी  , बूंदी से योगेश यादव ,, जैसलमेर से रमणलाला बालोच ,, बीकानेर से गणेश राम माली , बांदी कुई दोसा से , राधाकिशन मीणा ,, सुमेरपृर पाली से ,हनवंत सिंह राणावत , कोटा से  अख्तर खान अकेला , किशनगढ़ अजमेर से भंवर विरेन्द्र सिंह राठोड , कठूमर अलवर से सुनील कुमार अवस्थी ,सहित 15  लोक अभियोजक , अपर लोक अभियोजक भाग लेंगे , जबकि , न्यायिक अधिकारीयों में से , सम्मानीय , शिल्पा समीर , ढ़ोकल राम कासवांन , अमर वर्मा , गोपाल लाल सैनी , सुंदरलाल बंसीवाल , गुंजन गोयल , शालिनी शर्मा , सिद्धार्थ संदू ,, रवीकान्त मीणा ,, रमन कुमार शर्मा ,, विनय कुमार सोलंकी , आशीष बंडारा , शुभम अग्रवाल , हेमंत महरा , चेतन कुमार गोयल , शामिल रहेंगे ,, राजस्थान में वर्तमान हालातों में , हर ज़िले , कस्बे में , साइबर अपराध हो रहे ,हैं  और , अनेक स्थानों पर,  सायबर अपराधी , योजनाबद्ध तरीके से अपराध कर आम जनता को ठग रहे हैं , इस मामले में , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए , साइबर थानों की भी पृथक से घोषणा की है , जबकि , साइबर क्राइम उप अधीक्षक भी लगाए है , ऐसे में यह परसहिस्खन कार्यशाला , ,साइबर अपराधियों के खिलाफ , कार्यवाही , जागरूकता कार्यक्रम और आम जनता को , अपराधियों से बचने के लिए ,, साक्षरता कार्यक्रम के तहत , उपयोगी साबित होगी ,, के डी अब्बासी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...