राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ,त्रीदिवसीय साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ एवेयरनेस कोर्स , जयपुर पुलिस एकेडमी में 26 से 28 मई तक ,
कोटा से अख्तर खान अकेला, बूंदी से ,योगेश यादव सहित , 15 लोक अभियोजक ,एक दर्जन न्यायिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे ,
के डी अब्बासी
कोटा 22 मई , राजस्थान में सुनियोजित साइबर क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ , राजस्थान पुलिस एकेडमी जयपुर में , राजकीय अधिवक्ता , न्यायिक अधिकारीयों की एक संयुक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जयपुर में 26 से 28 मई तक आयोजित होने जा रही हैं , , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान की तरफ से यह प्रशिक्षण कार्यशाला होगी , उक्त साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ एवेयरनेस कोर्स , में साइबर विधि विशेषज्ञ , प्रशिक्षक ,रहेंगे , ,जयपुर में 26 से 28 मई तक आयोजित होने जा रहे ,, उक्त साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ एवेयरनेस कोर्स में कोटा के अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला, बूंदी लोक अभियोजक योगेश यादव भी जाएंगे ,, न्यायिक अधिकारी , लोक अभियोजक की इस संयुक्त साइबर कार्यशाला में , चित्तोड़ से अफ़ज़ल मोहम्मद शेख , उदयपुर से सय्यद हुसैन बन्टी , टोंक से मोहम्मद मियाँ गुलज़ार ,, भरतपुर से तरुण जैन , कोटपूतली से श्रीमती मंजू शर्मा , जयपुर महानगर प्रथम से कुमारी नौशाबा , जयपुर जिला से श्रीमती बीना कुमारी , बूंदी से योगेश यादव ,, जैसलमेर से रमणलाला बालोच ,, बीकानेर से गणेश राम माली , बांदी कुई दोसा से , राधाकिशन मीणा ,, सुमेरपृर पाली से ,हनवंत सिंह राणावत , कोटा से अख्तर खान अकेला , किशनगढ़ अजमेर से भंवर विरेन्द्र सिंह राठोड , कठूमर अलवर से सुनील कुमार अवस्थी ,सहित 15 लोक अभियोजक , अपर लोक अभियोजक भाग लेंगे , जबकि , न्यायिक अधिकारीयों में से , सम्मानीय , शिल्पा समीर , ढ़ोकल राम कासवांन , अमर वर्मा , गोपाल लाल सैनी , सुंदरलाल बंसीवाल , गुंजन गोयल , शालिनी शर्मा , सिद्धार्थ संदू ,, रवीकान्त मीणा ,, रमन कुमार शर्मा ,, विनय कुमार सोलंकी , आशीष बंडारा , शुभम अग्रवाल , हेमंत महरा , चेतन कुमार गोयल , शामिल रहेंगे ,, राजस्थान में वर्तमान हालातों में , हर ज़िले , कस्बे में , साइबर अपराध हो रहे ,हैं और , अनेक स्थानों पर, सायबर अपराधी , योजनाबद्ध तरीके से अपराध कर आम जनता को ठग रहे हैं , इस मामले में , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए , साइबर थानों की भी पृथक से घोषणा की है , जबकि , साइबर क्राइम उप अधीक्षक भी लगाए है , ऐसे में यह परसहिस्खन कार्यशाला , ,साइबर अपराधियों के खिलाफ , कार्यवाही , जागरूकता कार्यक्रम और आम जनता को , अपराधियों से बचने के लिए ,, साक्षरता कार्यक्रम के तहत , उपयोगी साबित होगी ,, के डी अब्बासी
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 मई 2023
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ,त्रीदिवसीय साइबर क्राइम , ऐंड साइबर लॉ एवेयरनेस कोर्स , जयपुर पुलिस एकेडमी में 26 से 28 मई तक ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)