झालावाड़ मेहर समाज विकास समिति का स्नेह मिलन समारोह संपन्न
झालावाड़/ कोटा।श्री कृष्ण गौशाला परिसर में झालावाड़ मेहर विकास समिति का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया , जिसमें पेंशनर का सम्मान, डांस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता, हुई।
मंच पर, मेहर समाज विकास समिति के अध्यक्ष डॉ नेमीचंद , पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल गुजरिया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश, कैलाश मेहरा, दुवारिका लाल, प्रेम चंद बाबूलाल जडूला, संचालन मुकेश मेहर ने किया, मेहर समाज जागृति संस्थान अकलेरा, अखिल भारतीय मेहर मरूधरा मंदिर दहीखेड़ा, इकलेरा मेहर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम मनोहर, शंकर लाल, देशराज मेहर, राकेश मेहर, रतनलाल मेहर, रामचरण मेहर, प्रेमचन्द मेहर, खानपुर समिति से अमृत लाल, सुरेश, बनवारी मेहर, रामभरोस, राजेंद्र मेहर, श्री नाथ मेहर, इनकी सहमति से झालावाड़ मेहर समाज विकास समिति का जिला अध्यक्ष बाबूलाल जडूला को बनाया गया।
सभी ने इनको माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में सचिव विकास मेहर, शैलेंद्र मेहर, दिलीप,हरीश मेहर, सूरज मल, महेन्द्र, कैलाश गेहलोत, भगवती प्रकाश, अभिषेक, गिरिराज, मोहनलाल, रामरतन , बालकिशन,कुलदीप, शिवराज, पवन, गोविन्द, सुनील, आकाश, हेमन्त, यशु, योगेन्द्र, परमानन्द, मनोज, अंकित, जसवंत सुरेश,, अनिता मेहर, आशा, पूजा मेहर, अंतिमा मेहर, कोमल, माया मेहर, मनभर मेहर , बीना, प्रियंका मेहर, ममता मेहर, पूजा मेहर, वंशिका, शकुंतला, सुनीता,, कविता, सीमा, नमीता, शीला, वैशाली, हिमानी, माधुरी,, मौजूद थे कार्यक्रम के बाद सभी को नवयुवक मंडल द्वारा भोजन कराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)