हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की पदयात्रा क्षेत्र की जनता के लिए बन रही राहत, धारीवाल
नदी पार क्षेत्र के वार्ड 50 में पहुंची पदयात्रा।
सिविल लाइन्स आवास पर जनसुनवाई
कोटा, 3 अप्रैल
राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली जा रही पद यात्राएं क्षेत्र वासियों के लिए राहत बन रही है मौके पर ही छोटी-मोटी समस्याओं के निस्तारण हो रहे हैं वही क्षेत्रवासियों से संवाद के जरिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतरीन फीडबैक भी मिल रहा है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने यह बात हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सोमवार को नदी पार क्षेत्र के वार्ड 50 में पदयात्रा के दौरान कही। अभियान के तहत पदयात्रा सोमवार शाम को नदी पार क्षेत्र के वार्ड 50 में रिद्धि सिद्धि एंक्लेव से प्रारंभ होकर संपूर्ण कमला उद्यान क्षेत्र में घर-घर तक पहुंची। पदयात्रा के क्षेत्र में पहुंचते ही क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री शांति धारीवाल पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल को फूल मालाओं से लाद दिया आतिशबाजी कर कई जगहों पर साफे बांधकर स्वागत सम्मान किया। पदयात्रा के दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा पार्क में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग पर तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्र मैं स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। पदयात्रा का क्षेत्र की समितियों की ओर से भी स्वागत किया गया वही मंदिर समितियों के पदाधिकारियों ने भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक घर और प्रतिष्ठान पर पहुंचकर संवाद किया क्षेत्रवासियों से हालचाल जाने और समस्या के बारे में जाना और समाधान के लिए आश्वस्त किया। पदयात्रा के दौरान शहर जिला उपाध्यक्ष अनिल सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष नेवा लाल गुर्जर, शहर जिला महामंत्री रामेश्वर सुवालका
मोहन सुवालका, गजानंद मेवाड़ा सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिविल लाइन्स आवास पर जनसुनवाई
कोटा प्रवास के दौरान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सिविल लाइन आवास पर सोमवार शाम को जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान मंत्री धारीवाल ने बारी बारी से आवास पर पहुँचे लोगो की समस्याओं को सुना समाधान के लिए आश्वस्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)