गरीबों के हमदर्द , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान के हर क्षेत्र में महंगाई राहत पंजीयन शिविर में में प्रत्येक ज़रूरतमंद को हर योजना का लाभ बिना रुकावट के मिले इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के सख्त निर्देश दिए हैं ,, जबकि सो यूनिट फ्री बिजली योजना पंजीयन मामले में जो भ्रांतियां कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं , उस मामले में भी जिला कलेक्टर्स और शिविर प्रभारियों सहित मोटिवेशनल वॉलंटियर्स को , हर घर के बिजली कनेक्शन का पंजीयन करने के निर्देश जारी किये गए ,है ,, मुफ्त सो यूनिट बिजली पंजीयन मामले में , शिविरों में कुछ भ्रांतियां ,थीं जिसे विरोधी पक्ष द्वारा अफवाहें बनाकर , कुप्रचार किया जाने लगा ,, जिसने कहा जाने लगा के बिजली का कनेक्शन अगर पिता के नाम , है पिता नहीं हैं , दादा के नाम हैं , दादा नहीं है , किरायेदार , है ,, या फिर मकान का विक्रय होने के बाद नए मकान मालिक के बाद भी , बिजली का कनेक्शन पुराने मकान मालिक के नाम से है , तो ,फिर इसका पंजीयन नाम चेंज कराये बगैर सम्भव नहीं है , विरोधी पक्ष द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाये जाने पर , इसकी गंभीरता को देखते हौं , ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ,को अवगत कराया और इस कुप्रचार की जानकारी देते हुए , मुफ्त सो यूनिट बिजली योजना ,, में संशोधन के निर्देश देने की मांग उठाई , मुख्य मंत्री अशोक जी गहलोत ने इसे गंभीरता से लिया, और अफवाहों को रोकने के लिए , महंगाई राहत शिविर मामले में जिला कलेक्टर को भी निर्देश दिए , ,जिला प्रशासन का इस मामले में स्प्ष्टीकरण है , के कोई भी बिजली का बिल जिसका के नंबर दर्ज करवाइये, और जनाधार कार्ड चाहे किरायेदार का हो , चाहे पोते का हो , चाहे नए मकान मालिक का हो , इस पंजीयन में कोई तकनीकी दिक़्क़त नहीं रहेगी , अब स्पष्ट है , के बिजली के बिलों में चाहे मृतक दादा जी का नाम है , पिता जी का नाम है , चाहे पुराने मकान मालिक का नाम है , या फिर किरायेदार रह रहे हैं , वोह अपने खुद के जनाधार कार्ड से , बिजली का बिल लेजाकर के नंबर से ,, सो यूनिट मुफ्त बिजली का पंजीयन करवा सकते हैं , ऐसे मामले में , जिला प्रशासन का यह भी निर्देश है , के कहीं किसी भी शिविर में अगर कोई कर्मचारी इस निर्देश की अवहेलना करता है , अड़चन डालता है , दिक़्क़तें पैदा करता है , तो तुरंत संबंधित जिला कलेक्टर से सम्पर्क कर ऐसे अड़चन डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की शिकायत करें , ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तत्काल संवेदनशीलता दिखाकर , शिकायत पर संज्ञान लेकर , त्वरित कार्यवाही के निर्देश देने पर उनका आभार जताया है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)