इंदौर में राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार से कोटा की अनिता सम्मानित
2. योग श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर,कोटा का मान बढ़ाया अनिता ने
3. स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार,कोटा की अनिता को
योग
के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय गौरव
पुरस्कार 2023 के पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन 8 अप्रैल शनिवार इंदौर
के प्रीतम लाल दुआ ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। टुडेस हंट, टॉक विथ अजय एवं
एवी इंस्टिट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप से पूर्व भारतीय सैनिक एवं पूर्व आईजी श्री वी के अग्निहोत्री
(आईपीएस),किसान नेता श्री दयाराम धाकड़,जननेता श्री वीरेंद्र सिंह
सोलंकी,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री विक्रम
अग्निहोत्री,उद्योगपति श्री दिलीप कांकाणी सहित पूरे देश से पधारे योग
अवार्ड विजेता उपस्थित रहे।
ज्ञात
हो कि इस राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार समारोह के लिए चयन प्रक्रिया के उपरांत,
महावीर नगर विस्तार योजना,कोटा निवासी अनीता नरूका का चयन किया गया था ।
अनीता जी पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर योगा ट्रेनर के रूप में
कार्य कर रही हैं, स्वयं पतंजलि योगपीठ समिति से जुड़ी हुई है । 2 माह
पूर्व फरवरी माह में भी इन्हें उत्तराखंड,ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम
में,अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड 2023 द्धारा सम्मानित किया गया था ।
अपने
परिवार के सदस्यों को आदर्श मानती हुई,अनीता जी का कहना है कि, योग सभी
उम्र और वर्ग के लोगों में नया जोश ऊर्जा और समृद्धि लेकर आता है योग से
सकारात्मक विचारों,और कार्यों में उत्कृष्टता की वृद्धि होती है । जिस
मनुष्य ने योग को अपने जीवन में उतारा, वह सभी अपने कार्य क्षेत्र और जीवन
शैली में उच्चतर आयाम पर हैं ।
उक्त
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ, योग के
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। देश के 14
राज्यो से पधारे योग के ख्यात अवार्ड विजेताओं को अवार्ड स्वरूप ट्रॉफी,
मेडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट सहित दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद बंबोरिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)