मितांशु आज़ाद फाउंडेशन ने बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
कोटा। मितांशु आज़ाद फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के अभियान के अंतर्गत घरों के साथ साथ सामाजिक जागरूकता के लिए आज 0 विज्ञान नगर, अशोक ब्लॉक स्थित अशोक पार्क पर सवेरे सवेरे सामूहिक रूप से परिंडे बांधने का आयोजन किया गया।
मितांशु आज़ाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजय मंगल ने बताया की परिण्डो में पानी की उचित व्यवस्था व देखभाल की जा सके, इसलिए इस बार परिण्डो के रख रखाव की जिम्मेदारी कार्यक्रम संयोजक दिनेश कसेरा, आशीष पाठक, उत्सव राजोरिया को दी गई,साथ ही इस पुण्य कार्य के लिए अशोक पार्क समिति का भरपूर साथ व सहयोग प्राप्त हुआ। सभी पधारे सदस्यो का सम्मान किया गया।
मितांशु आज़ाद फाउंडेशन द्वारा सेवा ही लक्ष्य हमारा,सेवा बने स्वभाव हमारा, इसी ध्येय वाक्य पर सेवा कार्य किए जा रहे है। सदस्यो के सहयोग से 21 परिंडे बांधकर मानवता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में फाउंडेशन के संजय मंगल,नरेंद्र शर्मा,दिनेश कसेरा,कौशल पटेल,विक्रांत हाड़ा,उत्सव राजोरिया,आशीष पाठक,कुलवंत माथुर,राजू सोनी, एवं महिला सदस्या ऋचा मंगल, दिकिशा पटेल,हेमलता कसेरा,मधु पाठक,माधुरी माथुर, सुचिता राजौरिया, रेखा सोनी,सदस्यो की उपस्तिथि में बच्चो के साथ अपने हाथों से परिंडे बांधने का कार्य किया गया। सबने पार्क की व्यवस्थाओं व रख रखाव की तारीफ की,साथ ही आज के कार्यक्रम की शानदार व्यवस्थाओं के लिए कार्यक्रम संयोजकों का आभार प्रकट किया।
अंत में मितांशु आज़ाद फाउंडेशन ने पार्क में उपस्थित सभी से निवेदन किया कि आप सभी अपने घरों पर परिंडे रख कर नियमित पीने का साफ पानी भरे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)