आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2023

सेना भर्ती ऑन लाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रेल को

 

सेना भर्ती ऑन लाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रेल को
आवेदकों के प्रवेश पत्र ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट से प्राप्त किये जास सकते है
कोटा 10 अप्रेल। भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा 17 से 26 अप्रैल 2023 तक प्रदेश के 9 शहरों में चिन्हित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें कोटा सहित अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, सीकर और उदयपुर शहर शामिल है।
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय कोटा कर्नल इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि सेना भर्ती मुख्यालय जयुपर द्वारा 17 से 26 अप्रैल 2023 तक राजस्थान के 9 शहरो अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में ऑनलाइन सामान्य परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर भेज दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें जिसमे परीक्षा केंद्र का समय रहते पता चल सके। प्रवेश पत्र मे दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी.ई.ई.) का संचालन भारतीय सेना द्वारा इस वर्ष की शुरुआत मे शुरू की गई एक बेहतर भर्ती प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन को दर्शाता है। भारतीय सेना द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण ऑटोमेशन की ओर एक कदम है।
कर्नल सिंह ने बताया कि सेना भर्ती मुख्यालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह का ऑटोमेशन भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार के खिलाफ विश्वसनीय व आसान बनाने की दिशा में एक कदम है और सभी उम्मीदवारों को यह भी हिदायत दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के दलाली के प्रयासों का शिकार न हों, जो उम्मीदवारों को केवल गुमराह करते है। उन्होंने बताया कि यह भी देखा गया है कि दलाल पहले से सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजो पर कब्ज़ा कर लेते हैं। सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते है। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ऐसी दलाली के शिकार होने से बचने के लिए भर्ती के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौपंे और ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय को दे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान्य परीक्षा के दौरान इस तरह की दलाली गतिविधियों और भ्रष्टाचार को रोकने के लि एक बडे कदम उठाये गए हैं और स्थानीय पुलिस और सिविल प्रशासन को भी इस कार्य के लिए सहयोजित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...