चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री आज जिले में
कैथून में जनता क्लिनिक का शुभारम्भ एवं सांगोद में खेल मैदान का शिलान्यास करेगें
कोटा 10 अप्रेल। चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा एक दिवसीय दौर पर मंगलवार को कोटा आयेंगे। जहां जिले के कैथून कस्बे में जनता क्लिनिक का शुभारम्भ करेगें तथा सांगोद में शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में खेल मैदान का शिलान्यास एवं महाविद्यालय के विकास कार्यों का लाकार्पण करेंगे।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे कोटा पहुंचेगे जहां से कैथून में प्रातः 11.30 बजे पुराने नगर पालिका भवन में जनता क्लिनिक का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री सांगोद में शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में खेल मैदान का शिलान्यास एवं महाविद्यालय के नवनिर्मित विकास कार्यों का लाकार्पण करेंगे।
सांगोद विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर ने बताया कि खेल मैदान का निर्माण 2 करोड़ की लागत से किया जायेगा, जिसमें एक करोड़ रूपये की राशि विधायक कोष से व्यय की जायेगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एक करोड़ की लागत के नवीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपल्दा विधायक रामनारायण मीना करेंगे।
---00---
आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश
कोटा 10 अप्रेल। महात्मा ज्योतिबा फुले की 11 अप्रेल को जयंती होने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में 11 अप्रेल मंगलवार का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
---00---
मंहगाई राहत शिविरों को बनाएं सार्थक, अभी से करें तैयारी शुरू-जिला कलक्टर
दस योजनाओं में बढे हुए लाभ लेने के लिए शिविरों में कराना होगा पंजीकरण
कोटा, 10 अप्रेल। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के निर्देश पर 24 अप्रेल से 30 जून तक लगाए जाने वाले मंहगाई राहत शिविरों का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में चयनित 10 योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें इन योजनाओं के बढे हुए लाभ दिए जाएंगे। जिलेवार आवंटित संख्या के अनुसार जिले में कुछ स्थाई शिविर लगेंगे, इनके अतिरिक्त प्रत्येक पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय निकायों में वार्डवार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के साथ ही प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा उक्त शिविरों के संबंध में विभिन्न विभागांे को जिम्मेदारियां आवंटित की गई है, तदनुसार जिले के विभागों द्वारा अभी से शिविरों की तैयारियां आरंभ कर दी जाएं। जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी रहे। उन्होंने बताया कि स्थाई शिविर कलक्टेट, नगर निगम, यूआईटी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित अधिक आवाजाही वाले प्रमुख कार्यालयों में लगाए जाएंगें। इनके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आमजन की सुलभता वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारी शिविरों की बेहतर व्यस्थाएं सुनिश्चित करंें जिससे आमजन को कतारांे में नहीं लगना पडे। सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व में ही कर ली जाएं।
जनाधार से होगा पंजीकरण
जिला कलक्टर ने बताया कि मंहगाई राहत शिविरों में पंजीकरण जनाधार से किया जायेगा। इसके लिए मूल जनाधार कार्ड अथवा इसकी फोटो कॉपी या जनाधार नम्बर बताकर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। परिवार का कोई भी सदस्य पंजीकरण करा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले में पंजीकरण करा सकता है। सूचीबद्ध योजनाओं का लाभ पंजीकरण तिथि से नहीं बल्कि इन योजनाओं के लिए निर्धारित दिनांक से मिल सकेगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
गरीब परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बढे हुए लाभ देने के लिए पात्र परिवारों का रजिस्टेªशन किया जायेगा।
---00---
जिला कलक्टर ने की बजट घोषणाआंे, फ्लैगशिप योजनाआंे की समीक्षा
कोटा, 10 अप्रेल। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों तथा विभागीय योजनाआंे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने सोमवारीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने प्रत्येक बजट घोषणा की प्रगति जांची और समीक्षा कर सभी विभागों को जिला स्तर से की जाने वाली प्रक्रिया को समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि प्रदेश में जिले की अच्छी रेंकिंग रहे। इस माह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभागों की सराहना की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)