राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मौलाना फ़ज़्ले हक़ को सम्मानित किया ,
कोटा 9 अप्रेल ,, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन , दारुल उलूम, अता ए रसूल, के सरपरस्त इंचार्ज , मौलाना फ़ज़्ले हक़ को , तालीमी अभियान की बेदारी कार्यक्रम में सफलता के लिए कोटा में सम्मानित किया गया ,, मौलाना फ़ज़्ले हक़ की सरपरस्ती में , मदरसा शिक्षा , स्कूली शिक्षा , सुफिज़्म शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिला है , जबकि कई सालों से , यह लगातार कोटा , राजस्थान सहित देश के हर राज्य , हर ज़िले में , जाकर नौजवानों , बूढ़ों ,बच्चों को तालीम से जुड़कर , देश की खिदमत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने , हाल ही में कोटा ,में राष्ट्रिय स्तर पर सबसे बढ़ी तालीमी सेमिनार का आयोजन ,किया जबकि हाल ही में वोह बेंगलरू से , अंतरराष्ठ्रीय तालीमी कॉन्फ्रेंस के जागरूकता कार्यक्रम से लोटे है , मौलाना फ़ज़्ले हक़ को शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के लिए , पीस मिशन सोसायटी सहित , सभी सोसायटी से जुड़े लोगों ने , उन्हें , शेरे तालीमी कारवां, के ख़िताब से नवाज़ते हुए सम्मानित किया , इस अवसर पर , पीस मिशन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी , न्याज़ अहमद निक्कू , मेराज एन्टरप्राइजेज और मंसूरी समाज के मुन्ना भाई खिरनी वाले , ,नौजवान कमेटी के तबरेज़ पठान , ,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, पत्रकार संघ जार के कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी , मदनी सोसायटी के शमशुद्दीन पठान , सीरत कमेटी के इदरीस कागज़ी , , अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सोसायटी के कोटा सम्भाग अध्यक्ष भूरे खान, फरहान खान , शकील बँटी भाई ने मौलाना फ़ज़्ले हक़ को सम्मानित किया , ,इस अवसर पर मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा , के वर्तमान में जो देश के हालात है , उन्हें ज़मीनी हक़ीक़त के शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ जोड़कर, शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाना ज़रूरी है , उन्होंने कहा शिक्षा रोज़गार का ज़रिया तो है ही , लेकिन राष्ट्र निर्माण , राष्ट्रिय सुरक्षा और राष्ट्रिय विकास के साथ साथ , अमन , चेन सुकून के लिए भी , शिक्षा के प्रति जागरूकता ज़रूरी , है ,,, उन्होंने कहा , नफरत भेदभाव भुलाकर,, तालीम , इंसानियत का पैगाम सिखाती है , और इसीलिए हम सभी की ज़िम्मेदारी है , के हम सब मिलकर कोशिश करे की घर घर जाकर , जो बच्चे स्कूलों में जाने से वंचित है , उन्हें हर हाल में स्कूलों में , मदरसों ,में जैसे भी सम्भव हो पढ़ाना ज़रूरी है , उन्होंने कहा शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रति हमारे देश में समर्पित भामाशाहों की कमी नहीं , है ,, यूँ भी राजस्थान में बेटी और बेटों को पढ़ाने के लिए मुख्य मंत्री ने , राजस्थान सरकार ने हर तरह की शैक्षणिक , सहूलियतें उपलब्ध कराई हैं , जिनका फायदा शिक्षा के कार्य्रकम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए , समाजसेवकों को पहुंचाना ज़रूरी है , , मौलाना फ़ज़ले हक़ कार्यक्रम के बाद मुम्बई सूफ़िज़्म शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने मुम्बई रवाना हो गये,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)