आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2023

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,

 

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 9 गौ वंश (बैल) को मुक्त कराया, के डी अब्बासी कोटा मई। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। 9 गौ वंश (बैल) को मुक्त कराया। घटना में प्रयुक्त पिकअप जप्त की। बेलों को पिक अप में ठूंस ठूंस कर भरे थे जिन्हे तुरंत मुक्त कराया गया। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटा ग्रामीण के मंडाना थाने की एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठन किया गया जिसमें मंडाना थाने के सब इंस्पेक्टर श्यामा राम, सहायक उपनिरीक्षक कलाम, कॉन्स्टेबल देवकीनंदन, विद्याराम और अब्दुल को शामिल किया गया। ग्रामीण एसपी सागर के दिशा निर्देश पर इस पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू की ।
टीम के रात्री गश्त के दौरान क्रेशर के कच्चे रास्ते से एक सफेद रंग की बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप एनएच 52 पर आई जिसको रुकने का ईशारा किया तो उक्त बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप का चालक पुलिस जीप को देखकर बोलेरो पिकअप चालक पिकअप को तेज गति से दरा रोड की तरफ भगा कर ले गया इस पर पिकअप में कोई सदिग्ध वस्तु होने का शक होने पर सरकारी जीप से उक्त पिकअप का पीछा किया तथा रावठा रोड स्टेशन के समीप सरकारी जीप को बोलेरो पिकअप से आगे निकालकर बोलेरो पिकअप का रुकवाना चाहा परन्तु पिकअप चालक द्वारा सरकारी जीप को टक्कर मारने की कोशिश करते हुये पिकअप को अचानक मण्डाना कस्बे की तरफ घुमाकर तेज गति से ले गया। पिकअप को मण्डाना थाना के सामने रोड पर लगे बैरिकेटस लगाकर रोकना चाहा परन्तु पिकअप चालक पिकअप से बैरिकेटस के टक्कर मारकर पिकअप को भगाने लगा। बैरिकेटस के टक्कर से पिकअप का आगे का सीसा व दोनो हैड लाईट टूट गई जिससे पिकअप थोडी दूरी पर जाकर मैन रोड पर रूक गई तथा पिकअप में दोनो व्यक्ति (ड्राईवर व उसका साथी) अन्धेरे का फायदा उठाकर खेतो में भागने में सफल हुये । उक्त पिकअप को चैक किया तो पिकअप के उपर प्लास्टिक के कैरिट रखे हुये थे। उक्त कैरिटो के नीचे फंटा लगाकर 9 गो वशं (बैलो) को ठुस ठुस कर एक दूसरे के उपर गोवशं के पैर रस्सी से बांधकर भर रखा था । उक्त पर प्रकरण पजिंबद्ध कर अनुसंधान जारी है। घटना में प्रयुक्त पिकअप को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। प्रकरण में फरार मुल्जिमो की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...