आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2023

महंगाई से राहत की गारंटी पाकर मुस्कुराए चेहरे

 

महंगाई से राहत की गारंटी पाकर मुस्कुराए चेहरे
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में लगी कतारें
कोटा 25 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत कैम्पों में जिले के निवासी राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर महंगाई से राहत की गारंटी पा रहे हैं और राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं, ये शिविर 30 जून तक चलेंगे।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि मंगलवार को जिले में सभी पंचायत समितियों एवं निकाय क्षेत्र में मंहगाई राहत कैम्प लगाए गए। साथ ही प्रशासन गांवांे के संग एवं शहरों के संग अभियान के शिविर भी लगाए गए जिनमें आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार की चुनिंदा 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के बढ़े हुए लाभ लेने के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। जबकि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे किया जा रहा है।
एक साथ 5-5 योजनाओं की गारंटी-
महंगाई राहत शिविरों में राज्य सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्रत्येक परिवार का पंजीयन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित किए गए शिविरों में एक परिवार को एकसाथ 5-5 योजनाओं के लाभ की गारंटी के प्रमाण-पत्र सौंपे गए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री, मुख्यमंत्री पेंशन योजना एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक परिवार को एक साथ पंजीयन का लाभ देकर गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण-
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम कोटा उत्तर के भीमगंजमण्डी क्षेत्र में स्थित सेक्टार कार्यालय में चल रहे कैम्प का निरीक्षण कर पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने आम लोगों को आव्हान किया कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराएं तथा अनावश्यक भीड़ से बचते हुए 30 जून तक किसी भी कार्य दिवस में स्थाई कैम्पों में जाकर भी पंजीयन करा सकेंगे।
30 जून तक स्थाई शिविर चलेंगे-
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 60 स्थानों पर महंगाई राहत के स्थाई कैम्प स्थापित किए जाएंगे जिनको शुरू करने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। इन कैम्पों में 30 जून तक कोई भी नागरिक कार्य दिवस में अपना पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने आम लोगों से आव्हान किया है कि प्रति दिवस अपने शहरी क्षेत्र के वार्डों अथवा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पंजीयन कराएं। नजदीकी क्षेत्र के शिविरों में उपस्थित नहीं होने पर स्थाई शिविरों में किसी भी कार्य दिवस जाकर अपना पंजीयन करा सकेंगे।
आज यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर -
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर की श्रृंखला में 26 व 27 अप्रेल को पंचायत समिति लाड़पुरा की ग्राम पंचायत डोल्या, सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत कोटसुवां, ईटावा की बालूपा, सांगोद की कुराड़ एवं खैराबाद की ग्राम पंचायत कुदायला में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि नगर निगम दक्षिण में 26 व 27 अप्रेल को वार्ड संख्या 23 का शिविर स्थल सेक्टर कार्यालय के पास मोखापाड़ा, वार्ड संख्या 18 का पुलिस चौकी के पास बेरक सी व वार्ड संख्या 5 का भीतरिया कुण्ड शिवपुरा में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र ईटावा में वार्ड संख्या 3 का शिविर अम्बेडकर भवन बायपास रोड़ इटावा, सांगोद में वार्ड संख्या 6 का ताखाजी महाराज का प्रांगण सांगोद, कैथून में वार्ड संख्या 2 का पुराना नगरपालिका भवन के सामने कैथून, रामगंजमण्डी में वार्ड संख्या 3 व 4 का सामुदायिक भवन इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी एवं नगर निगम उत्तर में 27 व 28 अप्रेल को वार्ड संख्या 50 का संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी, वार्ड संख्या 25 का भीमगंजमण्डी सेक्टर कार्यालय व वार्ड संख्या 13 का डीसीएम सेक्टर कार्यालय में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जाएंगे तथा नगर पालिका सुल्तानपुर में वार्ड संख्या 2 का राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि इनके अलावा स्थाई शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
महंगाई राहत कैम्पों से संबंधित जानकारी टोल फ्री नम्बर 181 एवं महंगाई राहत कैम्प की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
सस्ती गैस की सुविधा पाकर हेमलता के चेहरे पर छलकी खुशी
कोटा 25 अप्रेल। शहर के कुन्हाडी क्षेत्र में संत कबीर पार्क में लगे मंहगाई राहत कैम्प में आई दिव्यांग हेमलता को सस्ते गैस सिलेंडर के लिए पंजीकरण हुआ तो वह मारे खुशी के ताली बजाकर प्रसन्नता का इजहार करने लगी। सरकार को इस सुविधा देने पर बार-बार आभार जताया।
हेमलता यहां बापू बस्ती में रहती हैं। वह बताती है कि वह और उनके पति दोनों दिव्यांग हैं। मजदूरी करके गुजारा करते हैं ऐसे में मंहगी गैस बहुत अखरती है। सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर की सुविधा देकर बहुत अच्छा काम किया है। सिलेंडर के जो पैसे बचेंगे उनसे घर का और खर्चा चलेगा।
---00---
कुंज बिहारी को चार योजनाओं के लाभ की मिली गारंटी
कोटा 25 अप्रेल। कोटा के नयापुरा निवासी कुंज बिहारी बैरवा पढ़ाई के साथ साथ काम भी करते हैं ताकि वह महंगाई के दौर में अपने पिता की घर चलाने में मदद कर सकें। कुंज बिहारी महीने के 7500 रूपये कमाते हैं जिसमें उन्हें घर के खर्चों के साथ-साथ ईएमआई भी देनी पड़ती है।
कुंज बिहारी के पिता एक मजदूर है, कुंज बिहारी कहते हैं कि महंगाई राहत कैंप में अब उन्हें 500 रूपये में सिलेंडर मिलेगा, वहीं 100 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलेगी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए कुंज बिहारी राजस्थान सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि अब महँगाई रहत कैम्प के जरिए उनको और उनके परिवार को महंगाई से राहत मिलेगी।
---00---
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर आज
कोटा 25 अप्रेल। अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड डॉ. अर्चना शर्मा 26 अप्रेल को तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर आयेंगी।
अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड 26 अप्रेल को दोपहर 12ः30 बजे कोटा पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभागीय योजनाओं की बैठक एवं विभिन्न कार्यक्रमों का दौरा करेंगी। 28 अप्रेल को प्रातः 9 बजे कोटा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
---00---
एमएसएमई फैसिलिटेशन सेन्टर एवं सुविधा शिविर 28 अप्रेल को
कोटा 25 अप्रेल। एमएसएमई फैसिलिटेशन सेन्टर एवं एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन शुक्रवार 28 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के मीटिंग हॉल में किया जाएगा।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र राजीव गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान आगन्तुक उद्यमियों, व्यवसायियों एवं नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।
---00---
बैठक स्थगित
कोटा 25 अप्रेल। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 26 अप्रेल को एवं जल जीवन मिशन की बैठक 27 अप्रेल को आयोजित की जानी थी जिन्हें अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है तथा पंचायत समिति खैराबाद में आयोजित रात्रि चौपाल भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...