.पत्नी को जन्मदिवस पर उपहार स्वरूप दिया,अपना देहदान का संकल्प पत्र
2. पत्नी के जन्मदिवस पर पति का देहदान संकल्प
नाहर
का चौहट्टा,पानी की गली,बूंदी निवासी श्री विजय सिंह चौहान ने अपनी पत्नी
के 68 वें जन्मदिवस पर, उपहार में उन्हें अपना देहदान का संकल्प पत्र भरकर
सौंपा।
विजय जी कृषि
कार्य से संबंध रखते हैं,इसी कारण से उनके मन में यह सोच बनी हुई है कि,जब
धरती माता हमें बिना किसी स्वार्थ के पूरे जीवन भर तक हमारा भरण पोषण करती
है तो, हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि, जिस ईश्वर ने हमें यह सुंदर
शरीर दिया है,उसे हम हमारे अंत समय के बाद,यदि किसी के जीवन को बचाने के
लिए काम ले सकते हैं,तो उससे बेहतर कार्य कोई नहीं है ।
विजय
जी ने देहदान का संकल्प पत्र भरने के लिए अपनी पत्नी श्यामा के जन्मदिवस
का दिन चुना । सबसे पहले तो उन्होंने अपनी पत्नी को देहदान के कार्य, महत्व
और उपयोगिता के बारे में बता कर साक्षी के रूप में तैयार किया उसके बाद
अपने बेटे को भी अपना निर्णय बता दिया ।
श्यामा
जी ने अपने पति से उपहार में मिले देहदान संकल्प पत्र पर साक्षी में
हस्ताक्षर करने के उपरांत संकल्प पत्र संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के
ज्योति-मित्र इदरीस बोहरा को सौंपा । इदरीस जी ने बताया कि,बीते एक वर्ष
में बूँदी शहर में अभी तक 22 लोग अपना देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं,
अब दिन-ब-दिन नेत्रदान के साथ-साथ देहदान के संकल्प पत्र भरने के लिए शहर
के लोग आगे आने लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)