सरकार एवं आम आदमी के आईने को दिखाता है समाचार पत्र - जोंटी
हाडौती समाचार पत्र का विमोचन
कोटा। सरकार एवं आम आदमी के आईने को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही दिखाता, सरकार की कमी हो या अच्छाई हो आम जनता तक समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों के माध्यम से ही पहुंचती है कोटा संभागीय मुख्यालय से हाडोती समाचार का प्रकाशन एक अच्छी सोच के साथ अच्छी पहल है उक्त उद्गार कोटा दक्षिण से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह वीरवाल जोंटी ने हाडोती समाचार पत्र के विमोचन के अवसर पर कहीं।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जोंटी ने कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से आमजन को काफी राहत एवं सरकारी योजनाओं का ज्ञान एवं भान हो जाता है वहीं विभागों में आ रही परेशानियों को भी समाचार पत्र में देने स
सोलूशंस मिलता है ऐसे में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका काबिले तारीफ है।
सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अच्छी सोच के साथ शुरू किए गए कार्य लंबे समय तक चलते हैं और समस्या और समाधान की ओर जनता जनार्दन एवं सरकार को जागरूक करने से जनता जनार्दन को फायदा ही मिलता है कोटा संभागीय मुख्यालय पर नए पाक्षिक हाडोती समाचार पत्र के प्रकाशन से लोकतंत्र के चौथे हिस्से में एक और सारथी जुड़ गया।
पूर्व पार्षद एवं नगर निगमएनयूएलएम की अध्यक्षा रेखा लखेरा ने कहा कि समाज सेविका श्रीमती अंजू शर्मा के द्वारा प्रारंभ किए गए हाडोती समाचार से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा है महिलाएं भी अब आगे आकर जिम्मेदारियां संभालने की ओर अग्रसर होती है और अब कलम की ताकत भी बनती जा रही है इसके लिए इन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम के निर्माण प्रभारी हरीश सोनी ने कहा कि श्री मंगलमय चमत्कारी धाम से जिसकी शुरुआत हो जाए वह लगातार बढ़ता ही नजर आएगा हाडोती समाचार आम जन की आवाज बने यही ईश्वर से कामना करता हूं।
पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने हाडोती समाचार का विचार एवं शुरुआत के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2010 से सोचा सपना 2023 में जाकर पूर्ण हुआ है हाडोती समाचार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास कर आमजन को जागरूक कर लाभ दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।
हाडोती होलसेल व्यापार संघ के संभागीय अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे हिस्से में एक नीव की ईट और शामिल हो गई है ऐसे में आमजन को जिम्मेदारी के साथ तथ्यपरक एवं सत्य खबरें प्रकाशित कर आमजन को इसका लाभ दिलाने का प्रयास करना होगा।
विश्व नायक समाचार पत्र के जी एस भारती ने कहा कि एक कलम ने और अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा दिया है ऐसे में आमजन को राहत पहुंचाने का अधिकाधिक प्रयास करना चाहिए और जहां कमी रही उसका भी भवन सरकार को कराने का बीड़ा उठाना चाहिए
हाडोती समाचार का पहला अंक श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम विज्ञान नगर पर विमोचन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कोटा दक्षिण अध्यक्ष योगेंद्र वीरवाल जोंटी, सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान, पूर्व पार्षद रेखा लखेरा श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम के महामंत्री सुरेश लखेरा निर्माण प्रभारी हरीश सोनी, होलसेल व्यापार संघ कोटा संभाग के संभागीय अध्यक्ष पंकज बागड़ी ,उमाशंकर जी गुप्ता , सत्यनारायण शर्मा, हरिमोहन मेहरा प्रबंधक हाडोती समाचार लाइव, पवन भावसार, अशोक गौतम, ब्राह्मण समाज विज्ञान नगर के राधा-कृष्ण बृजवासी, राहुल शर्मा केशवपुरा, प्रबंध संपादक पुष्पकांत शर्मा , धारणा शर्मा, समेत विज्ञाननगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हाडोती समाचार की संपादक श्रीमती अंजू शर्मा एवं के के शर्मा कमल , हर्षित शर्मा सनाढ्य ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रबंध संपादक पुष्पकांत शर्मा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)