शक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है- संत सीतारामदास त्यागी
गेंता में श्रीमद् भागवत कथा
कोटा /इटावा । ग्राम पंचायत गेंता में संगीतमय श्री भागवत् कथा का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा । यह भागवत् कथा, कथा वाचक श्री श्री 108 सीता राम दास त्यागी के द्वारा मानस कृपा धाम आश्रम गेंता में सुनाई जा रही है। भागवत् कथा को सुनने के लिऐ आस -पास से काफी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा वचक श्री सीता राम दास त्यागी जी ने बतया कि सत्य से बढ़़ा कोई धर्म नहीं है। मनुष्य को कर्म करते रहना चहिऐ। फल की इच्छा नहीं करना चहिऐं संतो के सानिध्य में ही मनुष्य की नैय्या पार होती है।
आज की कथा में सीता राम दास त्यागी जी ने रामलला एवं कृष्णा भगवान के जन्मोत्सव पर प्रकाश ड़ाला एवं इस उपलक्ष्य में फूलो की बरसात की गई एवं भजन गाकर एवं नृत्य कर राम भगवान व कृष्णा भगवान का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर शानदार झाकियों की प्रस्तुती दी गई ।
कथा का आयोजन लक्ष्मी नारायाण एवं आँछोलिया (गायाँहाला) परिवार द्वारा कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)