आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2023

मुस्कुराता चेहरा , हर अज़ीज़ , सभी के लिए मदद का जज़्बा , रॉयल मिजाज़ , और रॉयल ऐंड फील्ड की सवारी

 

मुस्कुराता चेहरा , हर अज़ीज़ , सभी के लिए मदद का जज़्बा , रॉयल मिजाज़ , और रॉयल ऐंड फील्ड की सवारी ,, हरि भी है , जो मोहन भी है , जो शर्मा भी है ,, , पत्रकारों के मार्गदर्शक , प्रेरक , उनके संघर्ष के जंगजू सिपाही भी है ,, जी हाँ दोस्तों , दैनिक कोटा ब्यूरों के सम्पादक ,, हाड़ोती के पत्रकारों के लाडले , भाई , हरिमोहन शर्मा को उनके जन्म दिन पर आज बधाइयों के साथ , खुशहाली , कामयाबी , उम्रदराज़ी , की बेशुमार दुआएं ,, हरिमोहन शर्मा , किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, स्मार्ट ब्वाय , जर्नलिस्ट के नाम से मशहूर , हरिमोहन शर्मा , पत्रकारिता की दुनिया हो , रक्तदाताओं की फहरिस्त हो , क्रिकेटर टीम की गिनती हो ,, कलमकारों , पत्रकारों का संघर्ष हो , नेतृत्व हो , ,यारों की यारी हो ,,हर जगह अव्वल , सिर्फ अव्वल है , पत्रकारिता को खेलकूद से जोड़कर , प्रशासन , सियासी नेताओं के साथ ,, खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत ,प्रेस क्लब कोटा के महासचिव होने के नाते , हरिमोहन शर्मा ने बखूबी निभाई , ,जबकि निजी तोर पर , ज़रूरतमंदों को , बिना किसी छपास के , नियमित कई दर्जन बार रक्तदान कर , उनकी ज़िंदगियाँ बचाई है ,, ,कोटा ब्यूरो सम्पादक की भूमिका में , हरिमोहन शर्मा एक जज रहते है ,, वोह खबरों में समन्वय स्थापित करते है , ज्ञानवर्धक , जनहितकारी खबरों को निर्भीकता , निष्पक्षता से उजागर करते है , तो अच्छे काम करने वाले , समाजसेवक , विशेषज्ञों की हौसला अफ़ज़ाई भी करते है , अफसरों के पास पत्रकारिता के नाम पर घंटों बैठना , ,चापलूसी करना , उनसे दोस्ती के रिश्ते बढ़ाकर , नाजायज़ फायदे लेने की तो इनके स्वभाव में कोई गुजनाइश ही , नहीं इसीलिए तो , सबसे अलग , सबसे जुदा , मेरे भाई हरिमोहन शर्मा ,, कोटा प्रेस क्लब के दशक से भी ज़्यादा , महासचिव रहे , कई समाजसेवी संस्थाए , चिकित्सा मदद समितियों से जुड़कर , यह सेवा कार्यों में भी जुटे रहे , जबकि रक्तदाता के रुप में सबसे पहले , सबसे सक्रिय में भी , हरिमोहन शर्मा ने खुद को अव्वल रखा ,, क्रिकेटर के रूप में , अधिकतम मेन ऑफ़ दी मैच , पत्रकारिता में भी मेन ऑफ़ दी मैच है ,, हरिमोहन शर्मा ,, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान कोटा जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे है ,, ,हरिमोहन शर्मा लगातार पत्रकारों के हमदर्द बनकर उनके दुःख दर्द में साथ रहे है ,और पत्रकारों के कल्याण ,उनकी कार्ययोजनाओं के संघर्ष के लिए उनका अपना बढ़ा अनुभव है ,,हमेशा चेहरे पर मुस्कान ,सहज स्वभाव के निष्पक्ष ,निर्विवाद ,,पत्रकारिता के लिए पूर्णतय समर्पित भाई हरिमोहन शर्मा पत्रकारों में ही नहीं आम लोगों में भी हर दिल अज़ीज़ होने से ,,लोगों में इनके लिए सम्मान प्यार का जज़्बा है ,, ,,,हरिमोहन शर्मा कोटा ब्यूरों दैनिक समाचार पत्र में कई वर्षों से मुखर सम्पादक के रूप में कार्य कर रहे है ,उनकी लेखनी ,पत्रकारिता की कार्यशैली में उनका कोई सानी नहीं है ,,हरिमोहन शर्मा कोटा प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य भी रहे है वोह कई बार लगातार कोटा प्रेस क्लब के महासचिव पद पर निर्वाचित रहे है ,उन्होंने कोटा प्रेस क्लब के सदस्यों में भाईचारा ,सद्भाव को बढ़ावा दिया ,उनकी हर दुःख तकलीफ में एक टीम लीडर के भाव से उनकी मददगार बने ,,,कोटा के पत्रकारों के लिए उनके कार्यकाल में पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास हुए ,जिसमे पत्रकारों को लेपटॉप सुविधाएं ,विज्ञापन निति में पक्षपात पूर्ण कार्यवाही को व्यवस्थित करना ,अधिस्वीकरण प्रणाली का सरलीकरण ,पत्रकार बीमा योजना ,,,पत्रकार कल्याण कोष से पात्र पत्रकार आवेदकों को तुरंत सहायता दिलवाना ,उनकी प्राथमिकता रही ,,प्रेसक्लब में उन्होंने एक ,,परिवार के सदस्य के रूप में नेतृत्व किया चुनाव हुए ,यह लगातार जीते लेकिन कभी भी बदले की भावना से या फिर मेरे खिलाफ क्यों चुनाव लड़ा गया ,,मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की टीम का संयोजन क्यों किया ,,यह तेरा है ,यह मेरा है ,,यह मेरा ,वोटर मेरा समर्थक नहीं है ,,इसलिए इस तरह की , बहानेबाज़ी कर प्रेसक्लब से हटा दो ,ऐसे ओछी मासनसिकता का कार्य हरिमोहन शर्मा ने कभी नहीं किया ,हरिमोहन शर्मा लाइसेंसधारी व्यवसायी सहित कई लोगों की बारीकियों को पहचानते थे ,जिन्होने गलत बयानी कर अधिस्वीकरण सुविधाएं लेने का अपराध भी किया ,, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होने इन गलतियों को नज़र अंदाज़ किया ,इनके कार्यकाल में पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई ,,पत्रकारों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित हुए ,,मोबाइल की सिम ग्रुप नेटवर्क योजना के तहत पत्रकारों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई गयी ,,प्रेसकॉन्फ्रेंस में पत्रकारों का सम्मान ,,विज्ञापन निति में निष्क्षता के लिए हरिमोहन शर्मा ने लगातर प्रयास किया ,इनके कार्यकाल में प्रेस क्लब कोटा में कई सेमिनार आयोजित हुई ,रंगारंग कार्यकम हुए ,पत्रकारिता के संवर्धन के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुए ,जबकि प्रेस क्लब के भवन का जीर्णोद्धार के साथ ,,प्रेस क्लब की लायब्रेरी हाल सहित कई निर्माण सांसद कोष और जनसहयोग से करवाए गए ,इनके कार्यकाल में वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान की एक परिपाटी भी शुरू की गयी ,,जिसकी सभी पत्रकारों ने सराहना भी की , इनके कार्यकाल में ,पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में , लायब्रेरी मीटिंग हॉल का भी निर्माण हुआ , जबकि दानदाताओं से कई तरह की ज़रूरी व्यवस्थाएं भी करवाई गयी , अनेकों सेमिनारें हुई , वी आई पी , जर्नलिस्ट , सियासी लीडरों सहित बढ़ी हस्तियों की प्रेस क्लब में , विज़िट के साथ , मीट दी प्रेस के कार्यक्रम भी आयोजित हुए ,, हरिमोहन शर्मा को एक बार फिर उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद , बधाई ,, ,, खुशहाली ,, उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआएं ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...