कोटा में अपराधियों की कठोर धरपकड़ , फिर नही दुस्साहसी आरोपियोंने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के सामने , उनके निजी सचिवों को पीटा , छीना झपटी लूटपाट कर डाली, गज़ब हो गया, पुलिस जाब्ता वहां तैनात रहता है, आम लोग रहते हैं, फिर भी इतना खतरनाक अपराध , शेर की मांद में घुसकर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लूट गम्भीर बात है, अपराधियों के हौसले बुलंद का सुबूत है, वोह तो भला हो पुलिस अधीक्षक का जो मौके पर पहुंचे , उन्होंने अनुसंधान केम्प किया, ओर अपराधी तत्काल पकड़े गए , बा पर्दा है, अब अपराधियों को कढ़ी से कढ़ी सज़ा मिले इसके लियें लोकसभा स्पीकर कार्यालय के ओर घटना स्थल के आसपास के सभी सी सी टी वी कैमरे में क़ैद फुटेज को मीडिया को भी जारी करना चाहिए और अदालत में भी 65 बी प्रमाण के साथ पेश कर सज़ा करवाना चाहिए, पुलिस अधीक्षक कोटा को धन्यवाद उन्होंने त्वरित कार्यवाही की, पूर्व में एक मामले में इनके ग्रामीण एस पी पद पर रहते इन्हें दिल्ली लोकसभा कार्यालय में उपस्थिति भुगतना पढ़ी है, जो गलत फहमी के कारण थी, अब त्वरित एक्शन के लियें उनकी पीठ भी थपथपाना चाहिए,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)