आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अप्रैल 2023

राजस्थान सहित पूरे भारत में, में जो भी भड़काऊ नारे लगाए ,, दंगा भड़काए , उनके खिलाफ , डी जे भड़काऊ नारों के साथ बजाने के लिए किराये पर दे , या खुद चलाये , ऐसे सभी लोगों के खिलाफ उम्र क़ैद की सज़ा , उनकी सम्पत्ति ज़ब्त करने , जैसे कठोर क़ानून की ज़रूरत है ,

 

राजस्थान सहित पूरे भारत में, में जो भी भड़काऊ नारे लगाए ,, दंगा भड़काए , उनके खिलाफ , डी जे भड़काऊ नारों के साथ बजाने के लिए किराये पर दे , या खुद चलाये , ऐसे सभी लोगों के खिलाफ उम्र क़ैद की सज़ा , उनकी सम्पत्ति ज़ब्त करने , जैसे कठोर क़ानून की ज़रूरत है ,, ऐसे लोगों की सम्पत्ति पर बुलडोज़र चलाने की सख्ती की ज़रूरत है , लेकिन अभी तो जो प्रचलित क़ानून है , उनमे ही करोली के दंगाइयों ,भड़काऊ नारे लगाने , आगजनी करने वाले , हिंसा भड़काने वालों केखिलाफ कोई खास नामजदगी , कोई खास गिरफ्तारी ,, कार्यवाही नहीं हो सकी है , खेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में सख्त है , ,वोह बात अलग है , के अभी इस मामले में लापरवाह कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है , दंगाइयों के खिलाफ वोह सख्ती नहीं दिखी है जो होना चाहिए ,, लेकिन इन हालातों के चलते , मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के पास जो सूचनाएं अग्रिम रूप से दंगा भड़काऊ लोगों की है , उसके बाद तो राजस्थान में , ऐसे दंगा भड़काने वाले चाहे वोह किसी भी धर्म , किसी भी समाज के हों उनके खिलाफ सख्त क़ानून अध्यादेश बनाकर लागू करना ज़रूरी हो गया है , जिसे बाद में विधानसभा में पारित करवा लिया जाए ,, ऐसे भड़काऊ नारे लगाने वाले लोग , ऐसे भड़काऊ नारे लगाने के लिए डी जे सेट किराए पर देने वाले , या डी जे सेट के मालिक लोग , आगजनी करने वाले , भड़काने वाले , धार्मिक स्थलों को तोड़ने , उनका अपमान करे , उनमे प्रवेश कर अराजकता फैलाने का काम करने वाले ,, अपराधी समाज कंटक लोगों के खलाफ उम्र क़ैद की सज़ा वाला क़ानून बने , ऐसे आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह का चुनाव लड़ने , लाइसेंस देने , वगेरा पर प्रतिबंध लगे , इनकी सम्पत्तियाँ ज़ब्त हों , अवैध सम्पत्तियों की सूचि बनाकर , उस पर बुलडोज़र चलाया जाए ,, ऐसे क़ानून को तुरंत लागू करना ज़रूरी है , जब मुख्यमंत्री ने हालातों की गंभीरता जान ली है , तो राजस्थान की सुख शान्ति , अमन सुकून के लिए ,, इस तरह के क़ानून ज़रूरी है , और ऐसे क़ानून में लापरवाह अधिकारी , उपेक्षा व्यवहार करने वाले अधिकारी , पुलिस कर्मी , पुलिस अधिकारीयों , ऐसे दंगाइयों के मददगार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बनकर काम करने वाले अधिकारीयों की भी तुरंत बर्खास्तगी का प्रावधान हो , लेकिन ऐसे क़ानून जिगर वाले ही बना सकते है , संवेदनशील लोग ही बना सकते है ,, शांति , अहिंसा संदभाव का पैगाम देने वाले ही बना सकते है , और राजस्थान में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , हिंसा , अराजकता , क़ानून अव्यवस्था मामले में ,ज़ीरो टॉलरेंस वाले प्रशासक है , ऐसे में मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत निश्चित तोर पर , राजस्थान की सुख शांति , अमन सुकून , के लिए इस तरह का क़ानून आज से ही बनाकर लागू करने की शुरुआत कर सकते है ,, लेकिन ऐसा क़ानून किसी अधिकारी के ज़रिये नहीं बनवाये , क्योंकि आज तक अधिकारीयों का जो भी क़ानून होता है , उसमे अधिकारीयों के पक्ष की बातें उन्हें बचाने की बातें ज़्यादा होती है , ,स्वीकृति लो ,, सद्भावनिक कार्यवाही , वगेरा वगेरा बहुत से बचाव होते है , मामूली सी प्रतीकात्मक सज़ा ,,होती है , इसलिए ,, इस क़ानून को , वकीलों का एक समूह जिसमे छत्तीस क़ौमों के लोग शामिल हों , उनसे बनवाकर ,एक अध्यादेश जारी कर इसे सख्ती से लागू करने की पहल की जाना चाहिए ,,, ताकि करोली जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो , नारेबाजी , डी जे पर नारेबाजी , नफरतबाज़ी पर अंकुश लगे , जब डी जे के लाइसेंस की शर्तों में यह सब अंकित होगा , मालिक ज़िम्मेदार होगा , जुलुस की स्वीकृति लेने वाले , की ज़िम्मेदारी होगी , और बिना स्वीकृति के जुलुस निकलने पर , पुलिस अधीक्षक , कलेक्टर की ज़िम्मेदारी होगी , तो माहौल नियंत्रित रहेगा , लेकिन इसके लिए बातों से नहीं काम चलेगा , जुमलों से नहीं काम चलेगा , ,राजस्थान के सभी विधायकों को , अमन पसंद लोगों को , आगे आना होगा ,, और इस क़ानून को बनाने ,तुरतं लागू कर ,, ऐसी हिंसा भड़का कर , अपने अपने धर्म के सामने , दूसरे के धर्म का अपमान कर , तोड़फोड़ कर , हत्याएं कर ,जो हीरो बनने की परम्परा है , फिर टिकिट लेकर चुनाव जीतने की परम्परा है , उस पर रोक लगना ज़रूरी है ,,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...