*दो हॉस्टलों से खाद्य पदार्थों के 8 नमूने लिए*
कोटा 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर शहर में हॉस्टलों की जांच करने के निर्देश दिए। इसकी पालना में चिकित्सा विभाग की ़खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन हॉस्टलों का निरीक्षण कर दो हास्टलों से खाद्य पदार्थों के 8 नमूने लिए। टीम के एफएसओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि जब टीम डिस्ट्रिक्ट सेंटर जवाहर नगर में श्री श्याम रेजिडेंसी हॉस्टल पर पहंुची तो हॉस्टल संचालक नही मिला। टीम ने कुन्हाड़ी लेण्डमार्क सिटी स्थित खालसा रेजिडेंसी से दही, दाल, मिर्च पॉवडर व नमक का एक-एक नमूना लिया। इसी तरह लेण्डमार्क सिटी के दूसरे एमबी हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां से भी चार नमूने हल्दी, मिर्ची, धनिया व नूडल्स के लेकर प्रयोगशाला भिजवाएं हैं। जिनकी रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान हॉस्टल संचालकों को साफ-सफाई रखने के लिए पांबद किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चन्द्रवीर सिंह जादौन, नितेश गोयल व नमन कुमार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)