कोटा 12 अप्रेल। नगर विकास न्यास द्वारा थर्मल चौराहे पर करवाये जा रहे कार्य के दौरान 33 केवी फीडर की आपूर्ति बन्द होने, कैलाशपुरी उच्च जलाशय के पास 250 एमएम व्यास की पाइप लाइन एवं भदाना मेन रोड पर 350 एमएम व्यास की पाइप लाइन से इन्टर कनेक्शन कार्य, अंटाघर ग्लोब चौराहे पर 450 एमएम व्यास की पाइप लाईन पर वाल्व लगाने के कार्य के कारण गुरूवार 13 अप्रेल को प्रातः 10 रात्रि 8 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियन्ता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि इस दौरान सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाड़ी, बड़गांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड़ क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाड़पुरा, खाईरोड़, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडलीफाटक, मालरोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड़, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा एवं रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उक्त क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि प्रातः काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर रख लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)