आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अप्रैल 2023

मांडू कलां में 5 लाख लोग जुटकर दिखाएंगे धाकड़ों की धाक

 

मांडू कलां में 5 लाख लोग जुटकर दिखाएंगे धाकड़ों की धाक
दोनों पार्टियों से 5- 5 विधायक और दो सांसद के टिकट देने की मांग
सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर हुई चर्चा, युवाओं ने रखी अपनी बात
श्री धाकड़ युवा संघ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न
कोटा, 23 अप्रैल।
अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक रविवार को खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पर आयोजित की गई। इस दौरान आयोजित युवा संवाद में युवाओं ने समाज की सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। जयपुर में धाकड़ महाकुंभ करने पर भी विचार किया गया। वहीं बेगूं के गोविंदपुरा में रूपा जी और कृपा जी धाकड़ की शहीदी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 18,19 मई को समारोह करने का भी निर्णय किया गया। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर संकल्प शक्ति से काम करने की बात कही गई।
बैठक में विधायक नरेन्द्र नागर, महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज नागर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक हीरालाल नागर, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अनुसूईया नागर, भाजपा कोटा देहात अध्यक्ष मुकुट नागर अतिथि के तौर पर मौजुद रहे। अध्यक्षता धाकड़ महासभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़ ने की।
हेमराज नागर ने कहा कि समाज की मेहनत से राष्ट्रीय मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि जुटाई जा सकी। अब 5 लाख धाकड़ एकत्र होकर संगठित शक्ति की धाक दिखाएंगे। विधायक नरेंद्र नागर ने कहा कि धाकड़ समाज स्वाभिमानी समाज है। अब पिछड़ेपन को पीछे छोड़कर समाज की बालिकाएं शिक्षा ले रही हैं। हम प्रयास करते हैं कि हमारी वजह से समाज को नीचा न देखना पड़े। संजय धाकड़ ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने पर ही समाज आगे बढ़ सकता है।
हेमन्त नागर ने कहा कि राजस्थान में 17 विधानसभा क्षेत्रों में धाकड़ समाज और उसके विभिन्न घटकों का बाहुल्य है। ऐसे में, दोनों राजनीतिक दल 5-5 सीटों पर धाकड़ समाज और उसके घटकों को टिकट दे। वहीं दो लोकसभा सीटों पर भी धाकड़ समाज की दावेदारी है। कभी चतुर्भुज नागर झालावाड़ से सांसद हुआ करते थे। पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि 30 अप्रैल से मांडू कला में भगवान बलराम के वंशज और धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान देशभर के धाकड़ मांडुकला में इकट्ठे होंगे। भाजपा विधि विभाग के संयोजक एडवोकेट नरेंद्र धाकड़ ने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में धाकड़ो की सदैव अवहेलना की गई। किसान समाज होने के बावजूद किसान आयोग में कभी जगह नहीं मिली। संचालन रमेशचंद नागर ने किया।
इस दौरान युवा संघ के प्रदेश महामंत्री महावीर गैंता, अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप नागर, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र धाकड़, जिलाध्यक्ष रामावतार नागर, जिला महामंत्री प्रकाशचंद भूलाहेड़ा, संतोष नागर, गजेन्द्र धाकड़, निर्मल मालव, भूरालाल धाकड़, किशोर धाकड, भूपेंद्र धाकड़, लाभचंद धाकड़, प्रभूलाल धाकड़, देवेंद्र मालव, तारावती धाकड़, रजनी धाकड़ समेत कईं लोग मौजूद रहे।





  •  
    Shared with Public
    समस्त जगत के कल्याण में ब्राह्मण समाज का योगदान अतुलनीय - स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज
    विष्णु के छठे अवतार, परशुराम की जय जयकार से गुंजायमान रहा कोटा महानगर
    जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा,
    उमड़ा ब्राह्मण समाज का सैलाब
    लोकसभा अध्यक्ष बिरला ,मंत्री धारीवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत एवं अभिनंदन
    के के शर्मा कमल
    कोटा, 23 अप्रैल। हाथ में परसा, सिर पर पगड़ी, हजारों नर-नारी अपनी वेशभूषा महिलाएं पीली साड़ी व पुरूष सफेद कुर्ता-पजामा (श्वेत वस्त्रों) में डीजे पर भजनों की सुमधुर धुन पर नाचते गाते, भगवान परशुराम के जयघोष ‘‘विष्णु के छठे अवतार, परशुराम की जय जयकार..., जमदग्नि के राजकुमार की जय जयकार.., सती सिरोमणि नारी महान, रेणुका मां की जय जयकार...,’’ के नारे लगाते यह दृश्य था भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली भव्य शोभा यात्रा का।
    शोभायात्रा के संयोजक बाबा शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 5 बजे परशुराम सर्किल तलवण्डी से मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज शंकराचार्य ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन महेश शर्मा, दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, ममता शर्मा, ममता तिवारी उमा शर्मा आशीष भार्गव, अमित धारीवाल, सुमन श्रृंगी
    व उपस्थित ब्राह्मणबंधओं द्वारा मंत्रोच्चरण के साथ ध्वज पूजन कर किया।
    इनके साथ प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण गौड़, पंकज ओझा, हरिप्रसाद शर्मा, कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार व्यास, लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता, राजेश जोशी सचिव नगर विकास न्यास कोटा व शहर के जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में विप्रबंधु उपस्थित रहे।
    वही सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा साफा पहना दुपट्टा धारण करवा कर स्वागत किया।
    उन्होने बताया कि शोभायात्रा तलवण्डी सर्किल से प्रारंभ होकर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल होते हुए केशवपुरा मेन रोड, महावीर नगर तृतीय चौराहा से घटोत्कच सर्किल से परशुराम वाटिका बालाजी मार्केट पहुंची, जिसमें ब्राह्मण समाज के 30 घटकों के लोग शामिल रहे।
    उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा मार्ग में 151 स्वागत तार लगाए गए वहीं शहर की विभिन्न संस्था एवं समाज द्वारा ठंडा जल, पेय पदार्थ व पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
    शोभायात्रा परशुराम वाटिका पहुंचने पर श्रीराम स्तुति, राधा-कृष्ण नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये तथा भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के साथ शंख ध्वनि के बीच 151 दीपों, ढोल नगाड़ों व शंख ध्वनि से महाआरती की मंच से संतों के आशिर्वचन हुए भव्य आतिशबाजी व ब्रह्मभोज से कार्यक्रम का समापन हुआ।
    इस अवसर पर बाबा शैलेंद्र भार्गव, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रविंद्र त्यागी, विशाल शर्मा, कुंज बिहारी गौतम, ब्रजराज गौतम, राजेंद्र गौतम, भुवनेश्वर शर्मा, ईश्वर शर्मा, अनिल तिवारी, शिवकांत नंदवाना, विकास शर्मा, जगमोहन गौतम, राखी गौतम, संजय गौतम, रामस्वरूप मंडाप, विकास शर्मा, हीरेंद्र शर्मा, प्रवीण पंचोली, के के शर्मा कमल धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप ठाकुर, विद्याशंकर गौतम, अंजू शर्मा, शीला तिवारी, हर्षित गौतम, आशीष शर्मा, नवीन शर्मा, रासबिहारी पारीक, महेश शर्मा एडवोकेट, बृजेश शर्मा, दिनेश दुबे, रोहित गौतम, रमेश चन्द गौतम एवं ब्राह्मण समाज के गणमान्य बंधु जन उपस्थित रहे।
    ये रहे आकर्षण -
    शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं व महापुरुर्षों की 21 झांकियां, 3 बैंड, 4 डीजे, 8 घोड़े 10 बग्गियों में संत विराजित रहे, शोभायात्रा के परशुराम वाटिका पहुंचने पर 151 दीपों से ढोल और नगाडों, शंख ध्वनि के साथ महाआरती हुई, वही शोभायात्रा के दौरान घटोत्कच सर्किल व परशुराम वाटिका पर भव्य आतिशबाजी की गई।
    स्वच्छता का दिया संदेश
    बाबा शैलेन्द्र भार्गव ने बताया की शोभायात्रा के दौरान मार्ग स्वच्छता का ध्यान रखते हुये जिसमें समाज के 26 पार्षदों के निर्देशन में जगह-जगह साफ-सफाई व टिपरों की व्यवस्था की, वही मार्ग में निगम की ओर से दो फांगिंग मशीनें भी साथ रही।
    दिया एकजुटता संदेश-
    शोभायात्रा में समाज के सभी संगठनों ने एकजुटता का संदेश देते हुये भगवान परशुराम का दो दिवसीय प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया।
    समाजहित में उठाएंगे मुद्दे -
    बाबा शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि शोभायात्रा 8 संकल्प के रूप में रही जिसमें हाड़ौती में 8 विधानसभाओं पर प्रमुख पार्टियों में ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित करने, अंतरजातीय विवाह पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बंद करने, भारतीय सेना में परशुराम रेजीमेंट बनाने, कोटा मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करने, पुजारी सुरक्षा एक्ट बनाने, गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटियों के विवाह के लिए सरकारी सहायता देने, जिला मुख्यालय पर सरकारी वेद विद्यालय स्थापित करने, जिन पुजारियों के पास जमीन नहीं है, उन्हें न्यूनतम वेतन देने, मंदिर माफी की जमीन में पुजारियों का नाम करने, आर्थिक आधार पर आरक्षण, ईडब्ल्यूएस की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष करने, समाज में मृत्युभोज पर रोक का संदेश दिया जाएगा।
    पार्किंग व्यवस्था की उत्तम-
    परशुराम सर्किल तलवंडी पर उचित पार्किंग व्यवस्था की जहां लोग अपने वाहन खड़े कर शोभायात्रा में परशुराम वाटिका पहुंचे, वहा से तलवंडी पार्किंग स्थल तक आने के लिए 40 बसें, ई-रिक्शा की व्यवस्था उत्तम रही।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...