आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2023

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों के लिए विशेष वाट्सएप ग्रुप बनाएं-जिला कलक्टर
कोटा 29 मार्च। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने यातायात के नियमों के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की विशेष ऑडिट कराने के लिए संबंधित थानों को पाबंद किया, साथ ही यूआईटी को जगह-जगह ग्लो साइन बोर्ड रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए जिससे अनावश्यक ट्रैफिक जाम ना हो एवं लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सड़कों, फ्लाईओवर के तीक्ष्ण मोड़ से पहले ब्रेकर बनाने एवं रिफ्लेक्टर लगाने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों को डाला जाए जिससे समस्या का तुरंत निवारण किया जा सके। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से प्रस्ताव एवं सुझाव भी आमंत्रित किए हैं जिससे दुर्घटना रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस को लगता है कि किसी भी रास्ते को बंद किया जाना है या किसी मोड को बंद करना है तो वह इस पर प्रस्ताव बनाकर भेजें।
जिला कलक्टर ने नांता तिराहे पर लाइट लगाने के लिए संबंधित विभाग को पाबंद किया, साथ ही उन्होंने कहा हैंगिंग ब्रिज पर किसी भी तरह का कोई फुटकर विक्रेता के ठेले ना रहे इससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने एनएच 52 पर बने शंभूपुरा फ्लाईओवर के लिए जल्द एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मल्टीपरपज स्कूल पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर पार्किंग को शुरू कराया जाए।
बैठक में एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, एएसपी सिटी मुख्यालय राम कल्याण, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद सिंह, एसई पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सोनी, ट्रैफिक इंचार्ज सिटी कलावती चौधरी, सीआई रामविलास मीना एवं एक्सईन यूआईटी मुरारी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
सिलिकोसिस से मृत्यु होने पर परिवार की मददगार बनी सरकार
5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, विधवा पेंशन व पालनहार योजना का भी लाभ मिला
कोटा 29 मार्च। कोटा के अनन्तपुरा बरड़ा बस्ती निवासी संतोष मेहरा के पति की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने पर इस परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिला कलक्टर ओपी बुनकर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए सिलिकोसिस नीति 2019 के तहत पीड़िता व उसके परिवारों को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, साथ ही विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ देकर पीड़ित परिवार को तुरंत राहत दी गई।
संतोष मेहरा ने पत्थर घिसाई का कार्य करने वाले अपने पति मनोज मेहरा की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने एवं अपने परिवार की आर्थिक समस्या के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़िता को राहत देने के निर्देश दिए। इस पर संबंधित विभाग ने मनोज मेहरा की स्वास्थ्य जांच के आधार पर सिलिकोसिस प्रमाण पत्र जारी होने पर 3 लाख रूपए एवं उक्त बीमारी से पति की मृत्यु होने पर 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके अलावा पांच सौ रूपए प्रतिमाह विधवा पेंशन तथा पालनहार योजना में एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रति बच्चे को आर्थिक सहायता देकर लाभान्वित किया गया।
राज्य सरकार की सिलिकोसिस नीति 2019 के अन्तर्गत खनन कार्य/पत्थर घिसाई में लगे कामगारों की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता एवं विधवा पेंशन तथा पालनहार योजना में लाभ दिया जाता है।
---00---
लाभार्थी उत्सव आज
कार्यक्रम के लिए विभागवार कार्य आवंटित
कोटा 29 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम गुरूवार 30 मार्च को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर मनाया जाएगा जिला मुख्यालय पर यूआईटी ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कार्यक्रम सफल क्रियान्वयन के लिए विभागवार कार्य आवंटित किये हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में जिले में फ्लैगशिप योजनाओं में लाभान्वित हुए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। लाभार्थियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, पालनहार एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने आदेश जारी कर लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण को कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था एवं पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रचार-प्रसार एवं मीडिया कवरेज तथा फोटोग्राफी की व्यवस्था के कार्य सौंपे हैं। इसी प्रकार नगर निगम व नगर पालिका को टेंट, कुर्सी आदि की व्यवस्था करने, विकास अधिकारी पंचायत समिति को माईक, साउण्ड व आमंत्रण पत्र की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भोजन, पेयजल, एलईडी एवं वाहन व्यवस्था करने तथा अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को वर्चुअल कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के कार्य सौंपे गए हैं।
---00---
राजस्थान दिवस पर ‘बूंदी शैली के विशिष्ट लघुचित्र’ विषयक प्रदर्शनी का होगा आयोजन
राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों का प्रवेश रहेगा निःशुल्क
कोटा 29 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय कोटा में ‘बूंदी शैली के विशिष्ट लघुचित्र’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन 30 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर ओपी बुनकर द्वारा किया जाएगा।
वृत्त अधीक्षक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग उमराव सिंह ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर प निदेशालय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा सभी राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
---00---
भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
कोटा 29 मार्च। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थी अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, फारसी भाषाओं के प्रशिक्षण के लिए वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्उलताबसण्बवउध्उपदवतपजल पर आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नाहिद ने बताया कि आवेदन के लिए पात्र अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा होनी अनिवार्य है, परिवार की वार्षिक आय 8 लाख तक अथवा माता-पिता के सरकारी कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक का लेवल 11 तक का वेतन हो। प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी हो और जिसके पास जनाधार कार्ड हो एवं उसमें जाति समुदाय (अल्पसंख्यक वर्ग) मूल निवास, बैंक डिटेल अपडेट होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए 10वीं उत्तीर्ण, 12वी उत्तीर्ण, स्नातक मार्कसीट, स्नातकोत्तर मार्कसीट की अंक तालिका, आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, मूल निवासी अपलोड किया जाना अनिवार्य है। आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अप्रेल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित नियम व दिशा-निर्देश संबंधी जानकारी ीजजचेरूध्ध्उलताबसण्बवउध्उपदवतपजल एवं विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्उपदवतपतजलंििंपततंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
---00---
राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा बहिरंग विभाग का समय परिवर्तित
कोटा 29 मार्च। राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा का ग्रीष्मकाल में बहिरंग रोगियों को देखने का समय परिवर्तन किया गया है।
अधीक्षक राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा ने बताया कि चिकित्सालय में रोगियो को देखने का 1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा तथा राजपत्रित अवकाश के दिन बहिरंग रोगियों को देखने का समय प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
विभिन्न प्रकरणों में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा 29 मार्च। कोटा शहर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए आरोपी सुरेश पुत्र तेजमल उम्र 35 साल निवासी भदाना की टापरी, जाहिद हुसैन पुत्र अब्दुलहफीज उम्र 36 साल निवासी हिरणबाजा पाटनपोल थाना मकबरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 9020 रूपए जुआ रकम बरामद की है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना महावीरनगर पुलिस द्वारा आरोपी रामसिंह पुत्र भैरूलाल उम्र 38 साल निवासी म.नं. 165 हनुमान जी के मन्दिर के पास संतोषी नगर, भरत सिंह पुत्र सूरजसिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी बी 89 देवनारायण मन्दिर के पास सेक्टर 4 केशवपुरा हाल सरकारी स्कूल के पास किराये से नयागांव रोजडी थाना आरकेपुरम को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2200 रूपए जुआ रकम बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को धारा 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
स्मैकची गिरफ्तार-
कोटा शहर पुलिस द्वारा स्मैक पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना कैथुनीपोल पुलिस द्वारा आरोपी वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 26 साल निवासी 133 राजीव गांधी कच्ची बस्ती थाना गुमानपुरा हाल वहीद मुल्तानी के मकान के पास सूरजपोल थाना कैथूनीपोल को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी केशव पुत्र विश्राम उम्र 40 साल निवासी रोझाला हजीरा बस्ती हाल मोहन लाल सुखाडिया योजना थाना कुन्हाडी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियो को धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
अवैध शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार-
थाना उधोगनगर पुलिस द्वारा आरोपी अर्पित पुत्र गिर्राज उम्र 21 साल निवासी ग्राम निमोदा थाना दीगोद हाल डीपीएस स्कूल के पास प्रेमनगर द्वितीय थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 63 पव्वे बरामद कर धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
मुकदमें में आरोपी गिरफ्तार-
थाना कैथूनीपोल में आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र तारासिंह उम्र 62 साल निवासी आर्य विधालय रेतवाली थाना केथुनीपोल को मुकदमा नं. 39/2023 धारा 354 भा.दं.सं. के तहत गिरफ्तार किया, जिसे सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...