आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मार्च 2023

, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान में लागू होने तक संघर्ष की राह पर

 अभिभाषक परिषद की वीरांगना , वकील बहन वकीलों के स्वाभिमान सम्मान के संघर्ष के लियें , एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान में लागू होने तक संघर्ष की राह पर हैं, अभिभाषक परिषद की वीरांगना बहनें वकीलों के हक़ संघर्ष के लियें, सोमवार से अदालत परिसर के बाहर क्रमिक अनशन दिन रात अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी हैं, सभी बहनों के इस जज़्बे को सेल्यूट, साथ ही कोटा के कोर्ट में चोरों की तरह से पैरवी कर रहे साथियों द्वारा आंदोलन के साथ जो गद्दारी कर रहे हैं, वरिष्ठ वकील पैरवी की छूट मांग रहे हैं , उनसे निवेदन है कि अभिभाषक परिषद कोटा साधारण सभा के निर्णयानुसार कठोर कार्यवाही करने पर मजबूर हो उसके पूर्व वोह इन वीरांगना वकील बहनों से सबक़ सीखें , जो अपना, घर परिवार छोड़ कर यहां न्यायालय परिसर के बाहर क्रमिक अनशन , दिनरात के धरने पर बैठी है, कोटा के इतिहास में एक दिन रात का महिलाओं का धरना तो हुआ है, लेकिन महिला वीरांगनाओं का स्वेच्छिक धरना रिकॉर्ड बन गया है, सोनल विजय इस धरने का संयोजन कर रही हैं , जबकि तरन्नुम अंसारी सहित अन्य सभी बहनों ने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की इस मांग के पक्ष में क्रांतिकारी माहौल बनाया है, सभी बहनों को बधाई, मुबारकबाद, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा कार्यकारिणी को इस सकारात्मक पहल के लियें शुक्रिया, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...