आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मार्च 2023

राजस्थान सिक्ख एकेडमी का गठन हो, सिक्ख समुदाय को कोंग्रेस संगठन सत्ता में आनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए, अख़्तर खान अकेला

 

राजस्थान सिक्ख एकेडमी का गठन हो, सिक्ख समुदाय को कोंग्रेस संगठन सत्ता में आनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए, अख़्तर खान अकेला
आल इंडिया पीस मिशन के राजस्थान प्रदेश संयोजक , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , ,राजस्थान में कांग्रेस संगठन और सत्ता क्षेत्र में , सिख समुदाय की उपेक्षा को लेकर , चिंता व्यक्त करते हुए , उन्हें , राजस्थान सरकार और कांग्रेस संगठन में उचित प्रतिनिधित्व देते हुए ,सिख एकेडमी के गठन की मांग की है , , आल इण्डिया पीस मिशन के प्रदेश संयोजक अख्तर खान अकेला ने इस संबंध में , कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी , सुखजिंदर सिंह रंधावा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पृथक पृथक पत्र लिखकर , राजस्थान में सिक्ख एकेडमी का गठन करने की मांग करते हुए कहा है के राजस्थान में सिक्ख समुदाय को कांग्रेस से जोड़ने के लिए , संगठनात्मक प्रतिनिधित्व और सत्ता प्रतिनिधित्व फार्मूले के साथ हमे सभी को प्रयास करना होंगे , राजस्थान में कोटा , बूंदी , गंगानगर , अलवर , जयपुर , सहित हर ज़िले में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व है , ,कोटा , अलवर , गंगानगर सहित कई ज़िलों में सिक्ख समुदाय से जुड़े लोग, कांग्रेस के पक्ष में ,, कहो दिल से , कांग्रेस फिर से ,, के नारे के साथ लगे हुए है , लेकिन पृथक पृथक सिक्ख प्रतिनिधियों से मुलाक़ात के बाद , राजस्थान में कांग्रेस संगठन , प्रदेश कांग्रेस कमेटी , और सत्ता में हाल ही में दिए गए , प्रसाद पर्यन्त पदों में , सिक्ख प्रतिनिधित्व , नाम मात्र का है , जबकि सिख समाज में साहित्यिक विकास के लिए , सिख एकेडमी का गठन भी ज़रूरी है , ,अख्तर खान अकेला ने अपने पत्र में लिखा है के , कुछ व्यवसायिक लोगों को , कांग्रेस से जुड़ा हुआ समझकर, कोंग्रेसी समझने की भूल ना करे यह वोह लोग है , जो सत्ता के साथ रहकर , सत्ता की चाशनी का स्वाद चख कर , चुनाव पूर्व सीधे भाजपा के साथ काम करते नज़र आते हैं , ऐसे में सिख समुदाय को सीधे कांग्रेस से जोड़कर , कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए , सिख समुदाय को , संगठन और सत्ता में उनकी जनसंख्या के अनुपात के आधार पर प्रतिनिधित्व देना ज़रूरी हो गया है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...