*पंचम हाडौती गौरव सम्मान 2023*
*पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट , अडानी फाउंडेशन, धर्मादा संस्था एवं अटरू प्रधान समेत बारां जिले की डेढ दर्जन प्रतिभाएं होंगी सम्मानित*
*कोटा में 5 मार्च को होगा सम्मान*
*बारां 1 मार्च। कोटा में 5 मार्च को आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2023 में बारां जिले से समाज सेवा गौ सेवा समेत आमजन के हितार्थ काम करने पर पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, सामाजिक सरोकारों एवं सहयोग में अग्रणी संस्था धर्मदा, सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहकर क्षेत्र के गांव के विकास में योगदान निभाने पर अडानी फाउंडेशन, जनसेवक के रूप में अग्रणी रहकर काम करने पर अटरू पंचायत समिति की प्रधान वंदना नागर समेत डेढ दर्जन प्रतिभाओ को हाडौती गौरव सम्मान से नवाजा जायेगा।*।
*हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा "कमल" , संभागीय संयोजक राहुल पारेता ने बारां जिला संयोजक इंजीनियर संजीव मदान की सहमति एवं कोर कमेटी के निर्णय अनुसार हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम के लिए बारां जिले के सम्मानित होने वाले डेढ दर्जन से अधिक प्रतिभाओं के नाम घोषित किए।*
*जिला संयोजक इंजीनियर संजीव मदान ने बताया कि बारां जिले से समाज सेवा गौ सेवा समेत आमजन के हितार्थ काम करने पर पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, सामाजिक सरोकारों एवं सहयोग में अग्रणी संस्था धर्मदा, जनसेवक के रूप में अग्रणी रहकर काम करने पर अटरू पंचायत समिति के प्रधान वंदना नागर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने पर छबड़ा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी महेश भूटानी, समाज सेवा वृक्षारोपण गो सेवा तथा भोजन वितरण तथााा निर्धन बेटियों केेे विवाह करने मेंंं सहयोग करने पर भारत विकास परिषद छबड़ा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ,सीएसआर फड से निशुल्क कोचिंग, स्कूलों में फर्नीचर, कंप्यूटर ,मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट समेेेत अनेक कार्यों में भामाशाह के रूप में सहयोग करने पर अडानी फाउंडेशन कवाई राजस्थान को हाडौती गौरव सम्मान 2023 प्रदान किया जायेगा।*
*सरकारी सेवा में कार्यरत समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान में सुश्री पिंकेश यादव गाड़ीघटा ,रक्तदान के क्षेत्र में शिविरों का आयोजन व सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहने पर सुरेंद्र बरखेड़ी , अध्यापक के साथ ही प्रकृति प्रेम और सामाजिक सरोकारों मैं भागीदारी निभाने पर धर्मेंद्र चौधरी , समाज सेवा के क्षेत्र में निर्धन बेटियों को सामग्री उपलब्ध कराने तथा भोजन वितरण में सक्रिय सहयोग करने पर फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सपना गोयल, राजस्व विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों के सफल संचालन एवं प्रचार प्रसार करने पर अर्पित शर्मा ,कन्या महाविद्यालय निर्माण तथा समाज के विभिन्न तथा आमजन को मदद करने पर मालव विकास समिति छबड़ा के अध्यक्ष ओमप्रकाश मालव, समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष महेश अदलख्खा को हाडोती गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।*
*जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को लगातार उठाने पर किशनगंज के पूर्व विधायक ललित मीणा, बारां शहर को सर्वप्रथम शहर के रूप में सवारने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा ,सरकारी योजनाओं में प्रचार प्रसार करने में सहयोग करने वाले अध्यापक प्रद्युम्न गौतम, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा, को हाड़ोती गौरव सम्मान से कोटा संभागीय मुख्यालय पर सम्मानित किया जावेगा।*
*न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा में 5 मार्च को दोपहर 2 बजे कलाल सामुदायिक भवन एयरपोर्ट के सामने कोटा में आयोजित सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2023 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।*
*सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में पंचम हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है। 2 मार्च को झालावाड़ जिले की तथा बूंदी जिले की प्रतिभाओं का तथा कोटा जिले की हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के नाम घोषित किए जाएंगे।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)