आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मार्च 2023

आंधी बारिश के बीच,देर रात रामगंज मंडी में संपन्न हुआ नैत्रदान

आंधी बारिश के बीच,देर रात रामगंज मंडी में संपन्न हुआ नैत्रदान 

2. एक दिन में दो नैत्रदान के साथ,माह में छटा नैत्रदान

रामगंज मंडी में कल बुधवार को शाइन इंडिया फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से 18 घंटे में दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न हुए,बुधवार सुबह पंजाबी गली निवासी निर्मल जैन जी के निधन के उपरांत उनके बेटे अंशुल ने पिताजी के नेत्रदान संपन्न कराएं ।

इसी क्रम में बुधवार रात को ही आनंद विहार, निवासी सत्यनारायण अग्रवाल (अनाज व्यापारी) का आकस्मिक निधन हुआ, जिसके उपरांत उनके तीनों बेटों कपिल,मोहित व रौनक को ज्योति मित्र दिनेश डबकरा, संजय विजावत ने नेत्रदान के लिए समझाइश की,बच्चों ने अपनी माताजी और ताऊ जी ओम अग्रवाल सुमन्त अग्रवाल जय अम्बे ट्रडिंग कंपनी से सहमति देने के बाद पिताजी के नेत्रदान के कोटा से टीम बुलवाने को कहा ।

रात 8:00 बजे सूचना मिलने के उपरांत कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ अपनी टीम के साथ नेत्र दान देने के लिए रवाना हुए रास्ते में काफी तेज धूल भरी आंधी और बारिश होने के वजह से रात 10:00 बजे नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी हुई ।

संस्था के ज्योति मित्र दिनेश डपकरा ने बताया कि, रामगंजमंडी शहर में नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है । जिससे 30 दिनों में यह शहर का छटा नेत्रदान है । शहर में अभी तक 34 पुण्यात्माओं के नेत्रदान संस्थाओं के सहयोग से सम्पन्न हो चुके हैं । सत्यनारायण जी के नेत्रदान के बाद डॉ गौड़ ने उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया ।
नैत्रदान प्रक्रिया में मोनू माहेश्वरी,विनोद अग्रवाल,संजय मित्तल,टीकम मित्तल,गोविंद अग्रवाल का भी सहयोग सराहनीय रहा ।

इस दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने संस्था की कार्यों की सराहना की और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस कार्य को बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...