आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2023

शिक्षा माफिया

 शिक्षा माफिया एलेन कोचिंग , अब प्रॉपर्टी माफिया के साथ साथ , सुपारी किलर भी बन गए है , जबकि आत्महत्या मामले में तो , इन्होने कोटा शहर को , विश्व  प्रसिद्ध आत्महत्या नगरी बना दिया है , , लोकसभा अध्यक्ष कोटा सांसद , ओम बिरला , शांति कुमार धारीवाल केबिनेट मंत्री , सहित , कांग्रेस , भाजपा के छोटे बढे नेताओं को , जेब में रखने वलए एलेन कोचिंग गुरु , अब  खुले आम , इनके यहां कार्यरत लेक्चरर्स को , जान से मारने , और देख लेने की धमकिया दे रहे हैं , ,
अफ़सोस की बात यह है के एलेन कोचिंग के सभी  काले कारनामों की जानकारी , केंद्र और राजस्थान सरकार के ज़िम्मेदारों को होने के बावजूद भी , कोई इनका बाल बांका नहीं कर पाया है , विधायक हो , विधायक का चुनाव लड़े हों , पुलिस हो , प्रशासन हो , छुटभय्ये नेता जी हो , विधायक के उम्मीदवार रहकर हार गए हों , अख़बार के विज्ञापन लेकर ,खुश होने वाले ,पत्रकार हों , सभी तो इनकी चौखट पर नाक रगड़ते रहे हैं , लेकिन पिछले दिनों  ऐक प्रमोटी आई पी एस ने एलेन कोचिंग गुरुओं के तीनों भाइयों , इनके रिश्तेदारो कर्मचारियों का भूगोल ही बदल कर रख दिया ,, आई पी एस को , एक पत्र मिला जिसमे , एलेन कोचिंग माफियाओं द्वारा , एक तो , स्कूली दसवीं , बारहवीं परीक्षा का स्टेंडर्ड , खत्म कर, सिर्फ कोचिंग में ही , एक स्टूडेंट की दो जगह हाज़री का अपराध शुरू किया,  स्टूडेंट अब स्कूली शिक्षा क्या होती है , नहीं जानते, और कई बार तो यह इस हाज़री व्यवस्था का फायदा उठाकर , बेच ऊपर नीचे करने के नाम पर , नीट आई आई टी में सेलेक्शन के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के , बेड प्रोफेसर की तरह , भोली भाली लड़कियों को फंसाने और उनके  चीर हरण की खबरे भी आम हुई है , स्वर्गीय असलम शेर खान , सम्पादक बाउंसर पत्रिका के अख़बार तो इनकी रंगरेलियों के क़िस्सों से हमेशा भरे पढ़े रहते थे , कश्मीरी लड़कियों के साथ , कश्मीर की कली कहकर उन्हें अपने नियंत्रण में लेने  खुद और कुछ ज़िम्मेदारों को , मुंह बंद करने के लिए सप्लाई करने का इन पर इस अख़बार में लगातार इलजाम लगा है , पेपर आउट करवाना ,, पेपर सेटिंग , प्रेक्टिकल में  नॉन स्कूली स्टूडेंट को , अच्छे नंबर दिलवाकर  पास करवाना , इनकी आदत सी है, , कोटा में अपराधियों से सांठ गाँठ ,  पुलिस प्रशासन , सियासी , अखबारी माफियाओं से हिस्सेदारी , इनकी आम शिकायत थी , एलेन कोचिंग गुरुओं के खिलाफ , कोटा में , प्राप्ती के नाम पर , करोड़ों करोड़ का साम्राज्य खड़ा करना , लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र हो ,, कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण , रामगंजमंडी , विधानसभा क्षेत्र हों , इन क्षेत्रों में , विधायकों , उप खंड अधिकारीयों , से जिला प्रशासन से सांठगांठ कर ,इन्होने , प्रापर्टी डीलर्स के हिस्सेदार बन कर , अरबों रूपये का खेल किया है , और  इनके झांसे में आकर जिन्होंने  लाखों लाख रूपये का लोन लेकर, हॉस्टल खड़े किये , महंगी ज़मीन खरीदी , मकान खरीदे , आज उनमे से कई लोग आत्महत्या के कगार पर है , ,आत्महत्या हुई , और सीधे अख़बार और पुलिस को , जांच नहीं करने , फोर्मलिटी करने का पैकेज इनकी तरफ से जाना रोज़ का काम है ,  ऐसे में  इन कोचंग गुरुओं के करेक्टर , से लेकर,  आर्थिक लूट , सहित हर मामले में , क़रीब साठ बिंदु बनाकर , अलग अलग बिंदुओं पर, , असलम शेर खान के पुराने बाउंसर पत्रिका की अखबारी कटिंगों सहित , कई  मुखबिरों , मुनाफे की परिस्थति जन्य साक्ष सहित , अनेक मुद्दों पर एक पत्रकार द्वारा दी गई रिपोर्ट का सत्यापन , एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कराया , और वोह जांच रिपोर्ट आने के बाद,  काले कारनामों  को देखकर , हतप्रभ रह गये ,, बढे माफिया के  खिलाफ  लोगों की निगाह में , दानदाता , समाज कल्याण करने वाले ,,योग का रिकॉर्ड बनाने वाले इलाज कराने वाले , दुर्घटना में गो  हत्या कर आपराधिक मुक़दमे से बचने के लिए , गो शाला बनाने की घोषणा करने वाले , पुलिस पत्रकारों को ; दस से पच्चीस प्रतिशत फीस में छूट देने वाले , अख़बारों में विज्ञापन देकर , उन्हें भी हिस्सेदार बनाने वाले , नेताओं के कहने पर सुख सुविधाएं देने वाले , कोटा के अलावा दूसरे शहरों , राज्यों में इनके सेंटरों पर , गेस्ट हाउस के नाम पर , आने जाने वाले नेताओं , अधिकारीयों को तफरीह के लिए  मुफ्त ठहरने ट्रांसपोर्टेशन की व्यस्था देने वाले का ईमानदाराना कच्चा चिटठा जब तय्यार हुआ , क़ानून के हाथ लम्बे होने ,लगे  इंक  गर्दन तक पहुंचने लगे , तो पहले तो इन्होने अपने पार्टनर , भाजपा के नेता का दरवाज़ा खटखटाया , जब उनसे काम नहीं चला , तो फिर , यह एक डॉक्टर के ज़रिये , राजस्थान सरकार के सिरमौर के यहां घुटने टेक कर बैठे , वीटो हुआ , कार्यवाही रोकी गई , और मेहनत से तय्यार रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई , लेकिन अब , कोशिश है के इस मामले के हर बिंदु पर  सुपरमकोर्ट , हाईकोर्ट में जांच के लिए , रिट पेश की जाकर कार्यवाही हो , देखते हैं  , एक ब्रेक के बाद ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...