चौपाल स्तर पर होंगी नेत्रदान की कार्यशालाएं
2. ग्रामीण स्तर पर नैत्रदान जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत
प्रदेश
में नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए हाड़ौती की प्रमुख संस्था शाइन
इंडिया फाउंडेशन की ओर से जल्दी ही ग्रामीण स्तर पर भी नेत्रदान जागरूकता
की कार्यशाला आयोजित करने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । संस्था को
थोड़े समय पहले प्रवासी भारतीय आशीष शर्मा जी की मदद से गांव गांव में
नेत्रदान की जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक वाहन ज्योति-रथ उपहार
स्वरूप दिया गया है ।
ज्योति
रथ के माध्यम से अब ग्रामीण स्तर पर नेत्रदान का कार्य करना थोड़ा आसान
हुआ है,ज्योति रथ में नेत्रदान जागरूकता से संबंधित सभी तरह की जानकारी
उपलब्ध है, इसी में एक काउंसलर को भी नियुक्त किया गया है,जो गांव-गांव में
जाकर नेत्रदान जागरूकता के लिए कार्य करेगा । इसी क्रम में ज्योति रथ के
माध्यम से संस्था सदस्यों ने शहर के नजदीक के ग्राम नयागांव में नैत्रदान
जागरूकता का पहला कार्यक्रम गाँव के युवा छात्रों के साथ आयोजित किया।
कार्यक्रम
संयोजक और संस्था की ज्योति मित्र नमिता महावर ने अपने युवा साथियों की
टीम बनाकर नयागांव के एक एक घर में नेत्रदान जागरूकता का पम्पलेट बाँटा और
नैत्रदान के कार्य में सहयोग करने वाले युवाओं के साथ में नैत्रदान
जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
संस्था
सदस्यों की ओर से टींकू ओझा यश झाम्ब ने नेत्रदान से संबंधित सभी जरूरी
जानकारियाँ, प्रक्रिया व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी । ईवीएसआर-बीबीजे
चैप्टर के डॉ कुलवंत गौड़ ने हाड़ौती संभाग में चल रहे नेत्रदान जागरूकता
अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और सभी से अनुरोध किया कि
छोटी-छोटी टोलियां बनाकर पूरे गांव में नेत्रदान जागरूकता ही कार्यशालाओं
का आयोजन कीजिये।
नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला में चंदन सर,गोविंद सर, दीपाली महावर,अर्जुन गुर्जर,आशुतोष,मोंटी वर्मा वासुदेव मेघवाल का सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)