आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2023

कभी शेर की तरह दहाड़ता था

 

पत्रकार खतरे में है
***************
कभी शेर की तरह दहाड़ता था
आज आवाज खतरे में है,,,
चंद गद्दारों के कारण
आज पूरा समाज खतरे में हेै,,,,,,
लहू भरकर कलम में
कभी देश सीचा जिसने,,,,,,
देखो देखो आज वही
पत्रकार खतरे में है,,,,,,
उबलते हुए लहू का
अहसास लिखा जाएगा.,,,,
जो शक्स आम है
वो भी खास लिखा जाएगा.,,,,,
पत्रकारों पर साजिशन
जुल्म ना करे ये सिस्टम.,,,,
वरना उठेगी जब कलम
तो इतिहास लिखा जाएगा.,,,,
छोड़कर प्रेमगीत,
वैराग लिखेगी,
इतिहास बदलने को
नया राग लिखेगी,,,
होलियाँ जलने लगी,
सड़क पर,कलमकारों की,,,,
ये कलम जब जलेगी,
तो फिर आग लिखेगी,,,,,
बसंती चोले पे,फिर ये,
लहू के दाग लिखेगी,,,,,
ये कलम जब जलेगी,
तो फिर आग लिखेगी,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...