अमित सिंघल दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष निर्वाचित
सत्र 2024-25 के लिए मनीष माहेश्वरी निर्वाचित अध्यक्ष
कोटा। दी एस एस आई एसोसियेशन की कार्यकारिणी के चुनाव पुरुषार्थ भवन गोबरिया बाउडी पर संपन्न हुए ।
दी एस एस आई एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम भाटिया सहायक चुनाव अधिकारी बी एल गुप्ता एवं कमलदीप सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर अमित सिंघल सचिव पद पर अक्षय सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर समीर सूद सलाहकार बोर्ड मे गोविंद राम मित्तल अशोक माहेश्वरी राजेंद्र अग्रवाल अच्चल पौद्वार कार्यकारी सलाहकार पवन लालपुरिया एवं वर्ष 2024- 25 के लिए अध्यक्ष पद पर मनीष माहेश्वरी निर्वाचित हुए है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिंह ने कहा कि हमारी टीम द्रारा एसोसिएशन की गतिविधियों को और गतिशीलता प्रदान की जाएगी एवं कोटा में औद्योगिक विकास में आए ठहराव को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि पिछले 38 सालों के इतिहास में अभी तक एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव संपन्न होते आ रहे हैं यह एसोसिएशन की एकजुटता का परिणाम है ।
इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यह राजस्थान का सबसे सशक्त औद्योगिक संगठन है जो सदैव कोटा के औघोगिक विकास एवं उद्यमियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सतत प्रयास करता है माहेश्वरी ने आशा व्यक्त की कि युवा टीम कोटा के विकास में आए ठहराव को दूर करते हुए कोटा को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगी । उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिहं के नेतृत्व में युवा टीम संस्था के हितों को सर्वोपरि मानते हुए औघोगिक विकास के लिए नई दिशा प्रदान करेगी । उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन सचिव अनीष बिरला के नेतृत्व में पिछले सत्र में किए गए बेहतरीन कार्य एवं संस्था की गतिविधियों को तीव्रता प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम भाटिया सहायक चुनाव अधिकारी बी एल गुप्ता एवं कमलदीप सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अनिमेष जैन अंकुर गुप्ता सी के जैन दीपक बंसल कुलदीप माथुर मनीष बंसल मनोज जैन शैलेश जैन जितेंद्र कुमार फतनानी विनोद शर्मा सह सचिव पद पर दितिन गुप्ता कौशल बंसल नवनीत मोहता विकास मोहता योगेश माहेश्वरी सह कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत सेठी डायरेक्टर के पद पर अनीश बिरला दीपक मेहता राहुल जैन उमेश गोयल मनोज जयसवाल रोनक कपूर अभिनव गोयल नितिन गुप्ता डॉक्टर आर बी गुप्ता राहुल बाटला संदीप कोठारी रवि खंडेलवाल अनुज माहेश्वरी बोर्ड मेंबर के पद पर आनंद खंडेलवाल आशीष जैन ध्रुव गुप्ता हर्ष पटेल हितेश जैन लोकेश भटनागर पुनीत खूबचंदानी संदीप जागीड संजीव कुमार गुप्ता सारांश गोयल सारांश खंडेलवाल शशिर सोरल आशुतोष जैन शैलेंद्र कुमार मंगल उन्नत गोयल आदित्य सेठी विपुल पालीवाल कपिल बाहेती प्रदीप माहेश्वरी सचिन माहेश्वरी पुण्डरिक बागला विकास मित्तल मनोज सोनी अमरप्रीत सिंह एवं रोबिन बाठला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)