विज्ञान नगर स्थित केडीएल के कर्मचारियों ने एक मकान पर गलत तरीके से मीटर को चेंज किया, इस पर उपभोक्ता से बोला गया कि आपका मीटर ऊंचा है, रिडिंग लेने मे दिक्कत आती है इसे नीचे शिफ्ट करना है, पर केडीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मीटर शिफ्ट करने की जगह पर नया मीटर लगा दिया इसका विरोध करने पर उपभोक्ता विजय कुमार मीणा पर दबाव बनाने लगे, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र बीरवाल जोंटी एवं स्थानीय पार्षद कपिल शर्मा, पार्षद गफ्फार हुसैन, प्रेम लाहोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित हो गए, जिसे देखकर केडीएल के कर्मचारी अधिकारी भागने लगे, मौके पर ही 2 कर्मचारी भीड़ के हाथ लगे, जिनको रोक लिया गया इस पर ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने का दबाव बनाया, क्योंकि मीटर चेंज करते समय जल्द बाजी से शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे उपभोक्ता का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया जिसका भुगतान करने, लापरवाही बरतने और मनचाहा कार्यवाही करने पर पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया गया जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियो को आश्वस्त किया और केडीएल के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर पूर्ण भुगतान करने का मान गए। इस पर ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र बीरवाल जोंटी, पार्षद कपिल शर्मा, पार्षद गफ्फार हुसैन ने बताया की केडीएल के अधिकारी अमितवा बनर्जी का बर्ताव जनप्रतिनिधियो के प्रति संतोषजनक नहीं है ऐसे अधिकारी जनप्रतिनिधियों को कोई तव्वजो नहीं देते ना उनकी बात सुनते हर बार इनको कॉर्पोरेट करने के बाद भी यहां की भोली-भाली जनता के ऊपर मनचाहा बर्ताव करते हैं, जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए उचित कार्यो की भी सुनवाई नहीं करते ऐसे ज़िम्मेदार लोगो को यहा रहने का कोई हक नही है, इस पर अधिकारियों ने मौके पर माफी मांग कर सभी बातों को माना और आगे से यह स्पष्ट किया कि कभी भी किसी जनप्रतिनिधि के साथ कोई अप्रिय बर्ताव नहीं किया जाएगा और साथ में बैठकर सामंजस्य से सभी समस्याओं का हल किया जाएगा जिससे आम जनता एवं उपभोक्ता को कोई परेशानी ना हो, इस मौके पर स्थानीय निवासी प्रेम लाहोरिया, जुगनू भाई , सुंदर सिंह, शशांक जोशी, मुकेश मेवाडा, नरेंद्र सिंह, नारू बना, वरुण शुक्ला, सचिन शुक्ला, मनीष नैनानी, आमिर, अवतार सिंह, राकेश कटारिया, योगेश प्रजापति आदि स्थानीय लोग एवं महिला उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)