आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2023

राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ,2023 की प्रस्तावित बिल पारित होने की संभावना प्रबल हुई हों, या फिर कोटा के वकीलों के हक़ संघर्ष के लिए , कल्याणकारी , खेलकूद , आमोद प्रमोद , सहित स्वाभिमान के हक़ की बात हो , कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी , ऐतिहासिक रूप से अव्वल साबित हुई है

 राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ,2023 की प्रस्तावित बिल पारित होने की संभावना प्रबल हुई हों, या फिर कोटा के वकीलों के हक़ संघर्ष के लिए , कल्याणकारी , खेलकूद , आमोद प्रमोद , सहित स्वाभिमान के हक़ की बात हो , कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी , ऐतिहासिक रूप से अव्वल साबित हुई है , इसमें महासचिव गोपाल चौबे , सहित , सम्पूर्ण कार्यकारिणी का सहयोगात्मक रुख सराहनीय और अनुकरणीय है , अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , महासचिव ,गोपाल चौबे , सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी और कोटा के वकील साथियों को इस कामयाबी के लिए बधाई , मुबारकबाद , जी हाँ दोस्तों , अभिभाषक परिषद के हर साल चुनाव होते आये है , सभी अध्यक्षों ने अपनी कार्यकारिणी के साथ , अभिभाषक परिषद के हक़ संघर्ष और कल्याण के लिए , बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया है , ऐसे सभी पूर्व अध्यक्ष , महासचिव , वरिष्ठ और कनिष्क वकील साथियों के साथ मिलकर, प्रमोद शर्मा ने , कोटा न्यायालय परिसर को , समस्या मुक्त करने , भवन परिसर का विस्तार करने , वकीलों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले अधिकारियों उनके कर्तव्य और वकीलों को कोर्ट ऑफिसर का सम्मान देने को लेकर, फ्रेंडली वातावरण तय्यार कर बिना किसी विवाद के हर समस्या का समाधान का सकारात्मक प्रयास किया है , , प्रमोद शर्मा अध्यक्ष ,, गोपाल चौबे , महासचिव के सामने , निर्वाचन के बाद , कोटा न्यायालय परिसर के विस्तार , सुविधाओं का निर्माण , और अभिभाषक परिषद हॉल की मरम्मत सबसे बढ़ी चुनौती थी , लेकिन इन सभी लोगों से विचार विमर्श किए , हाड़ोती , ,कोटा , राजस्थान के विकास विज़न , में अव्वल ,, कोटा उत्तर के विधायक , केबिनेट मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल साहब को , अदालत परिसर के हालातों से अवगत कराया , और स्वायत शासन मंत्री ने , अदालत परिसर की स्थिति देखकर , खुले मन से अदालत परिसर के भवन निर्माण , वकीलों के बैठने की व्यवस्थाओं के लिए करोड़ों के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी , खुद अमित धारीवाल उनके पुत्र , अदालत परिसर में , निर्माण कार्यों की गुणवत्ता , निर्माण की गति की मॉनिटरिंग करने आये , जबकि , शांति कुमार धारीवाल ने अपनी पूरी , तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के साथ , अदालत परिसर की ज़रूरतें समझी, और अभिभाषक परिषद कोटा का सभागार , जहाँ वकीलों की बैठकें आयोजित होती रही है , उसकी जर्जर अवस्था देखकर, उसकी मरम्मत , रंगाई पुताई , आधुनिक साज सज्जा का काम शुरू करवाया , इतना ही नहीं वकीलों के बैठने के टीन शेड हटवा कर, , लगभग छह हज़ार स्क्वायर फिट में दो मंज़िला आधुनिक साज सज्जा वाले , दो मंज़िला हॉल , बनाने की स्वीकृति दी , जिसमे से , अभिभाषक परिषद सभागार का मरम्मत कार्य साज सज्जा कार्य लगभग अंतिम चरणों में है , जबकि करोड़ों की लागत से वकीलों के बैठने के दो मंज़िला हॉल का कार्य तीर्व गति से चल रहा है , तीसरी मंज़िल भी इस तरह से बनवाई जा रही हैं , जहाँ आवश्यकता पढ़ने पर , दो हज़ार से भी ज़्यादा वकील अपना कार्यक्रम ,बैठकें , वगेरा आसानी से सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे , कार्य की गुणवत्ता दो सभी वकीलों ने देखी है ,अदालत के दूसरे अस्पताल के सामने वाले परिसर की छत की भी मरम्मत कर उसके सोंदर्यकरण की शुरुआत है , वहां भी ज़िम्मेदारी से कार्य हुआ , है , अभी बारिश के पानी की निकासी ,,के लिए नालों का निर्माण , सीवरेज कार्य , सुरक्षा के लिए ,बाउंड्री ,, सी सी टी वी कैमरों का कार्य स्वीकृत है , जो निर्माण कार्यों के पूर्ण होने पर , व्यवस्थित तरीके से शुरु होगा , प्रमोद शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी के लिए , वकीलों के शेड निर्माण के लिए, वहां पूर्व में बैठे हुए वकीलों को हटाने और वैकल्पिक जगह पर सुरक्षित , छाँयादार व्यवस्था देना , एक चुनौतीपूर्ण कार्य था , लेकिन प्रमोद शर्मा ने पहले , बैठे हुए वकील साथियों की बैठक की , विडिओग्राफी करवाई , ताकि दुबारा बैठते वक़्त कोई वाद विवाद ना हो , वैकल्पिक स्तर पर , युद्ध स्तर पर , टीन शेड , पंखों की व्यवस्था करवाई , वाटर कूलर , सहित जन सुविधा व्यवथा में विस्तार हुआ , साफ़ सफाई व्वयस्था नियमित शुरू हुई , केंटीन क्षेत्र में साफ़ सफाई के साथ बैठने की व्यवस्था का सुचारु करना का प्रयास हुआ , जबकि , कोटा में , मिनी सचिवालय स्थापित कर ,पृथक से , सभी अदालतें , कलेक्ट्रेट , सभी कार्यालय , राजस्व , सिविल , एम ऐ सी टी , उपभोक्ता , पारिवारिक न्यायालय , कार्यपालक मजिस्ट्रेट एक ही छत के नीचे स्थापित हों इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजकर , जागरूक करने का प्रयास किया ,, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा की पारिवारिक परस्थितियां , विपरीत होने पर भी , उनके हाथ में चोट लगने के बाद भी , उन्होने , लगातार न्यायालय में , नियमित उपस्थिति ,देकर हर आंदोलन में वकील साथियों को एक जुट रखा , वकीलों की समस्याएं ,, चाहे नक़ल समय पर दिलवाना हो , चाहे , साक्ष्य , सम्मन ,, तामील , समय पर दावों , परिवाद की रिपोर्ट की समस्या हो , सभी को प्रशासनिक स्तर पर , बात कर परफेक्ट करवाने में कामयाबी हांसिल की , जबकि , वकील साथियों के साथ , अधिकारीयों की अभद्रता , अव्यस्था की शिकायत हो या फिर स्वम संज्ञान में आये तो सीधे पीठासीन अधिकारीयों से चर्चा कर हर समस्या का समाधान किया इतना ही नहीं , बेंड बाँधने वगेरा मामले में , जूनियर साथियों के साथ अभद्रता मामले में खुद ने , संज्ञान लेकर, संबंधित लोगों को समझाइश करते हुए समझा दिया , यह चंबल का पानी है , कोटा का पानी है , यहां बेंड की बात अलग है , लेकिन यहां के लोगों को बाजा भी खूब बजाना आता है , , [अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में , वकीलों को बिमारी , दुःख तकलीफ , आकस्मिक म्रत्यु पर संबंधित वकील साथियों और परिजनों को तत्काल , कल्याण कोष से , सहायता का चेक दिलवाकर, लेतलीफी व्यवस्था पर रोक लगाई है ,,,कल्याण कोष से वकीलों को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी की है , वकील साथियों में वकालत नाम पर नया वकालतनामा लगाने होने वाले वाद विवाद को रोकने के लिए , ऍन औ सी मामले में विस्तृत , व्याख्यात्मक , व्यवहारिक नियम बनाये हैं , कोटा अभिभाषक परिषद न्यायालय परिसर में , एक तरफ निर्माण कार्य के कारण अव्यवस्थाएं , दूसरी तरफ , होली मिलन , दिवाली मिलन , ईद मिलन , सहित वकीलों की बैठकों का आयोजन, शोकसभाये एक चुनौती थी , लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था करवाकर , टीम भाव से , महासचिव गोपाल चौबे व् कार्यकारिणी के सहयोग से , बखूबी सभी काम काज को अंजाम दिया , ,वकीलों के लिए हर साल खेल कूद प्रतियोगिता होती है , लेकिन इस बार पुरे डेढ़ दर्जन दिन , अलग अलग टीमों के साथ , मनोरंजक व्यवस्था के साथ , खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं ,बढे पैमाने पर सौहार्दपूर्ण तरीके से , हायकोर्ट जज ,की उपस्थिती में पुरस्कार वितरण समारोह , सम्मान समारोह आयोजित हुआ और कोटा जिला जज से हाईकोर्ट जज बने , आर पी सोनी ,ने कोटा अभिभाषक परिषद की तारीफ करते हुए , हर तरह के सहयोग का वायदा किया , , हल ही में जब वकील जुगराज की जोधपुर में नृशंस हत्या हुई , इसके पूर्व एक वकील साथी ने एस डी ऐम कोर्ट में आत्महत्या की , प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में , सबसे पहले संज्ञान लेकर, कोटा में आंदोलन का बिगुल बजाया गया ,, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का दबाव बनाने के लिए , विधि न्याय , संसदीय कार्यमंत्री , शांति कुमार धारीवाल साहब को , कोटा प्रवास पर ,विस्तृत जानकारी के साथ , शिष्ट मंडल लेजाकर ज्ञापन सौंपा , उनसे वायदा लिया के इस विधानसभा में , यह बिल पारित हो जाएगा , इतना ही नहीं , इस मामले की गंभीरता को देखते हुए , राजस्थान के महामहिम गवर्नर श्री कलराज मिश्र को भी रूबरू ज्ञापन देकर , उनसे राजस्थान सरकार पर इस मामले में दबाव बनाने का आश्वासन लिया ,, , उदयपुर में जब , वर्चुअल हाईकोर्ट की बेंच की बात , केंद्रीय विधि मंत्री , किरण रिजूजी ने कही , तो , प्रमोद शर्मा ने इस मामले में तुरंत लोकसभा अध्यक्ष कोटा के सांसद , ओम जी बिरला को ज्ञापन दिया , कोटा हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की गंभीरता समझाई , और ओम जी बिरला ने , दिल्ली में , विधि मंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया , खुद राजस्थान के विधि न्याय मंत्री शांति कुमार जी धारीवाल को भी कोटा में वर्चुअल हायकोर्ट की बेंच के लिए ज्ञापन दिया ,, जिसपर , शांति कुमार धारीवाल साहब ने , इस मामले को गंभीरता से लेते हुए , खुद राजस्थान विधि मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय विधि मंत्री को , कोटा में , हायकोर्ट बेंच खोलने , और इस मामले में , राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक जी गहलोत से भी , कोटा हाईकोर्ट बेंच खोलने के मामले में , केंद्र सरकार को पत्र लिखवाने का तुरंत एक्शन लिया ,, वकील साथियों के पारिवारिक विवाद , उन पर जानलेवा हमले , पुलिस की मुक़दमेबाज़ी , आपसी वाद विवाद , अनुशासन संबंधित मामले हों , सभी को प्रमोद शर्मा , गोपाल चौबे के नेतृत्व में , तत्काल संज्ञान लेकर, त्वरित कार्यवाही की गई है , और वकीलों को सुरक्षित , रखकर, उनके कल्याण के लिए , व्यवस्थाए की हैं , ,सभी वकील साथियों को साथ लेकर चलना ,बढ़ो का अदब , छोटो को प्यार के साथ , अभिभाषक परिषद कार्यालय में , वकील साथियों की , सालगिरह , के जश्न मनाकर , उन्हें सम्मानित करने की परम्परा शुरू की गई , जो बदस्तूर जारी है , ,अभिभाषक परिषद प्रमोद शर्मा , महासचिव गोपाल चौबे , उपाध्यक्ष , पुसकतालय अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष , संयुक्त सचिव , सहित सभी कार्यकारिणी और , इन पुनीत कार्यों में सहयोगी रहकर ,सकारात्मक सोच के साथ कोटा अभिभाषक परिषद को , कोटा वकीलों को ज़िंदाबाद रखने पर बधाई , ,मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...