आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मार्च 2023

जश्ने शबे बराअत के मौके पर जलसे का आयोजन कर सामूहिक तौर पर मांगी गुनाहों की माफी फ़ैज़ानें जन्नतुल बकीअ में

 

जश्ने शबे बराअत के मौके पर जलसे का आयोजन कर सामूहिक तौर पर मांगी गुनाहों की माफी फ़ैज़ानें जन्नतुल बकीअ में 💐*
कोटा : *आज 7 मार्च को शबे बराअत के मौके पर फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में समाज सेवी अल्हाज मोहम्मद मियां साहब द्वारा एक बेहतरीन जलसे का आयोजन किया गया।*
💐 *प्रोग्राम में मुख्य अथिति के रूप में हुए शामिल पूर्व मंत्री व पूर्व अध्यक्ष दरगाह गरीब नवाज के सदर अल्हाज अमीन पठान साहब,*
*💐मुख्य अथिति के रूप में पूर्व राज्य मंत्री अल्हाज अमीन पठान साहब ने अपनी तक़रीर में कौम के बच्चों को दीनी तालीम व दुनियावी तालीम दिलाने पर जोर देने की बात कही,व कोम से मुत्तहिद से रहने की अपील की ,साथ ही अपनी तक़रीर में पठान साहब ने कहा कि एक दूसरे की टांग खींचना बंद करो,ये तबाही का रास्ता है अपनी बच्चियों को अदब ,इज्जत ओर हया का दरस देना अपना फर्ज समझो**
*💐आयोजक द्वारा प्रोग्राम के मुख्य वक्ता हज़रत अल्लामा मौलाना रौनक़ अली अश्फाकी रहे जिन्होंने इस रात की फ़ज़ीलत व गुनाहों से तौबा करवाने के लिए पूरे लोगो से 11 मर्तबा तौबा इस्तग़फ़ार का विरद,कराया गया ,साथ ही दुआएं निस्फ शाबान को 3 मर्तबा पड़वाकर लोगो के दिलो को इमानो मोहब्बत व इश्के रसूल को दिल मे कायम करने की अपील की गई। लोगो के साथ हमेशा भलाई करने की अपील की तक़रीर ही के दौरान मुल्कमें अमनो शांति की दुआएं भी की गई*
*💐व विशिष्ट अथिति के रूप में मुफ़्ती शमीम अशरफ साहब,व अल्हाज गफ्फार मिर्ज़ा साहब, व हाजी इस्हाक़ मामू मंसूरी,व हाजी मुकीम क़ादरी, रहीम खान अध्यक्ष फ़ातेहांन वेलफेयर सोसायटी अज़हर मिर्ज़ा साहब ,जफर भाई ठेकेदार साहब,कांग्रेसी नेता मंजूर तंवर साहब, सुलेमान बादशाह भाई ,खजांची वक़्फ़, उपाध्यक्ष वक़्फ़ कमेटी लाला भाई टावर वाले,हाजी उमर गोल्डन,अनस पठान साहब,सूफ़ी इमरान साहब, डॉक्टर मुश्ताक ,हाजी रशीद जावा हाजी शाहिद मुल्तानी, खालिद हकीमी,पत्रकार रफ़ीक़ पठान,पत्रकार सलीम शेरी* ,*
💐 *प्रोग्राम में शोअरा हज़रात ने बारगाहे रिसालत में नाते रसूल, व मनकबत पढ़ने वाले, कारी इकबाल निज़ामी,हाफ़िज़ मुस्तकीम दिलकश, हाफिज जव्वाद, हाफिज वारिस,सलीम अहमद ,कारी मुमताज़ आलम अन्य हज़रात ने जोरदार अंदाज़ में नाते रसुल व मनकबते गौसे आज़म पढ़ कर सामेइन के दिलो को इश्के रसूल का मदीना* बना दिया।
*प्रोग्राम में शहर कोटा के ओलमा व आइम्माये मसाजिद ने शिरकत कर खुब सुभानअल्लाह व माशाअल्ला व नाराये तकबीर की सदाओ से महफ़िल को गुंजा दिया, मोलाना आरिफ साहब,हाफिज शाहिद रज़ा,मोलाना इमाम रब्बानी, हाफिज रहमत अली,हाफिज कलीम, मोलाना आशिक़,मोलाना सज्जाद, मोलाना हसीबुर्रह्मान,मोलाना अब्दुल वाहिद,मोलाना मुफिजुद्दीन, मोलाना नूरुल हसन, मोलाना अंज़ार मोलाना मुशर्रफ ,मोलाना केसर,मोलाना आशिक़, हाफिज शेर मोहम्मद, मोलाना मुफिजुद्दीन,मोलाना कबीरुद्दीन,व मोलाना अनीसुर्रहमान, मोलाना कामिल हकीमी, हाफ़िज़ सरवर,मोलाना मुशर्रफ व अन्य कई ओलमा ज़ीनते स्टेज रहे* ।
💐 *प्रोग्राम के निगराँ व इंतेजामिया कमेटी के मेम्बरान इस तरह हाज़िर रहे। रफ़ीक़ बुम्बिया,हाजी अख़लाक़ अलकैफ, हनीफ जावा, खालिद हकीमी, फारूक जावा, निज़ाम भाई बिसाती,कांग्रेसी नेता इरशाद अहमद, सलीम अकाई कार, जाकिर खत्री, हाजी हनीफ, अनवर चाचा,यूसुफ भाई, जेड अली,आफाक भाई बाबा कमरुद्दीन, खान साहब,सलीम रहमानी, बुन्दू भाई, गुड्डू भाई, नोशाद भाई, जाफर हुसैन,अन्य कई सेकड़ो लोगो ने प्रोग्राम में शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाया।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...