श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय
कलेक्ट्रेट परिसर कोटा राजस्थान
विषय ,, कोटा प्रेस क्लब की आगामी चुनाव पूर्व आम सभा के पूर्व , प्रेस क्लब में प्रशासक नियुक्त कर , उनकी निगरानी में आम संभा करवाने , प्रेस क्लब के विधि विधान के अनुरूप , जो भी , पात्र इच्छुक लोग है , उन्हें सदस्य बनवाने के निर्देश देकर , प्रेस क्लब के संविधान के अनुरूप कार्यवाही के निर्देश देने के क्रम में ,
मान्यवर,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की प्रेस क्लब कोटा , एक विधि विधान के तहत स्थापित है , जिसका राजकीय व्वयस्था के तहत , सोसायटी अधिनियम के विधिक प्रावधान के तहत , रजिस्ट्रेशन है , और एक विधान के अनुरूप ही , इस संस्था का संचालन होता रहा है , लेकिन कुछ वर्षों से यहां विधि विधान के विपरीत मनमानी कार्यवाही हो रही है , और संस्था प्रेस क्लब में , विधायक , सांसद कोष सहित पूर्व पदाधिकारियों ने जो निर्मित भवन तय्यार किया है उसका दुरूपयोग किया जा रहा है ,
आदरणीय पिछले चुनाव के वक़्त , आम सहमति के नाम पर, सदस्यों को डराया गया , धमकाया गया , और विधि विरुद्ध अध्यक्ष पद पर दो बार अध्यक्ष रहने के बाद ,तीसरी बार पदाधिकारी नहीं बनने की विधिक पाबंदी के बाद भी , प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नाम पर सर्व सम्मति बताकर , मनमानी की गई , इसके पूर्व भी , सदस्यों को अनावश्यक रूप से हटाया गया , मनचाहे लोगों को सदस्य बनाया गया , इससे चुनाव प्रभावित हुए , और मनमानी तानाशाही कार्यवाही , हुई है ,
आदरणीय प्रेस क्लब के संविधान के अनुरूप , ,चुनाव पूर्व , प्रेस क्लब की आम सभा बुलाकर, आम सहमति का भी प्रावधान है , और एक भी सदस्य द्वारा अगर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई जाती है , तो चुनाव करवाना आवश्यक ,है आम सहमति का मतलब , सो फीसदी सदस्यों की रज़ामंदी ज़रूरी ,है एक सदस्य के विरोध होने पर भी चुनाव आवश्यक हो जाते है ,, इस बार भी कोटा प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी ने , भविष्य के चुनावों के पूर्व आम सहमति , सहित अन्य मुद्दों के लिए , आगामी 18 मार्च को बैठक आयोजित , की है , ,जिसमे भी मनमानी के पूरी तय्यारी इन लोगों द्वारा की गई है , सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है , आम सहमति बना कर पूर्व अनुसार ही कार्यकारिणी को यथावत रखने के लिए कहा जा रहा है , ऐसे में , प्रेस क्लब के लोकतंत्र को जीवित रखने और , संविधान के अनुरूप , आम सभा के संचालन के लिए आवश्यक है , की प्रेस क्लब में चुनाव पूर्व प्रशासक नियुक्त किया जाए , आम सभा में भी प्रशासक की उपस्थिति उसकी अध्यक्षता में ही , सभा का संचालन हो , और चुनाव की घोषणा होने पर, प्रेस क्लब के संविधान के अनुरूप , सदस्य्ता अभियान हो , जो लोग सदस्य बनने के लिए पात्र हैं , उन्हें सदस्य बनाया जाए , और फिर , विधि अनुसार , सभी को अवसर देकर , प्रशासक की निगरानी में चुनाव करवाकर, जो भी चुनाव जीते , उसे प्रेस क्लब का कार्यभार संभलाया जाए , इसके लिए पुलिस संरक्षण , सुरक्षा की भी आवश्यकता है ,
अतः श्रीमान से निवेदन है , की उपरोक्त परिस्थितियों के चलते, संलग्न प्रेस क्लब संविधान के अनुरूप , कोटा सहकारिता समिति उप रज्सिट्रार को वहां प्रशासक नियुक्त कर, उनकी निगरानी में आम सभा करवाने, सदस्य्ता अभियान चलाकर, सभी पात्र लोगों को सदस्य बनाने , फिर चुनाव प्रशासक की निगरानी में करवाकर , प्रेस क्लब का कार्यभार निर्वाचित कार्यकारिणी को ,देने संबंधित निर्देश , सहकारिता विभाग को देकर अनुग्रहित करें , ,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 मार्च 2023
कोटा प्रेस क्लब की आगामी चुनाव पूर्व आम सभा के पूर्व , प्रेस क्लब में प्रशासक नियुक्त कर , उनकी निगरानी में आम संभा करवाने , प्रेस क्लब के विधि विधान के अनुरूप , जो भी , पात्र इच्छुक लोग है , उन्हें सदस्य बनवाने के निर्देश देकर , प्रेस क्लब के संविधान के अनुरूप कार्यवाही के निर्देश देने के क्रम में ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)