आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मार्च 2023

मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार के मंत्री दर्जा पूर्व चेयरमैन मौलाना फ़ज़ले हक़ के मदरसे अताए रसूल में

 मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार के मंत्री दर्जा पूर्व चेयरमैन मौलाना फ़ज़ले हक़ के मदरसे अताए रसूल में 5 फ़ाज़िल, 5 आलिम, 3 मौलवी, 3 हाफिज, 7 क़ारी कुल 23 तलबा , तालिबात की सनद ऐ दस्तार होगी, मौलाना फ़ज़ले हक़ इस जश्न को , जश्ने दस्तारे फ़ज़ीलत , खत्मे बुखारी शरीफ तालीमी कॉन्फ्रेंस के रूप में आगामी 19 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मदरसा दारुल उलूम अताए रसूल रज़ा नगर रंग तालाब कोटा जंक्शन में मनाएँगे, इस कार्यक्रम में मोहम्मद क़ासिम अशरफियुल जिलानी कछौछा शरीफ, हाजी मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी,डॉक्टर सय्यद महफूज़ुर्रहमान, मुफ़्ती शेर मोहम्मद खान , अल्लामा मोहम्मद शाकिर नूरी, खास तौर पर दुआओं के लियें मौजूद रहेंगे,मौलाना फ़ज़ले हक़ साहब ने बताया की इन्तिज़ामात , इस्तकबाल में , न्याज़ अहमद निक्कू, शमशुद्दीन पठान, हाजी हशरूद्दीन पठान, हाजी अब्दुल रशीद जिलानी, शेख फारुख, अब्दुल हमीद गोड़, हाजी अब्दुल अजीज, हाजी मुंन्ना खान गोरी, सगीर अहमद अश्फाकी, मोहम्मद अतीक, यूनुस खान, फ़िरोज़ खान, मास्टर इरफान सहित सभी ज़िम्मेदारान 19 मार्च बरोज़ इतवार, सुबह 9 बजे आप सभी महमानान के इस्तकबाल के लियें मुन्तज़िर रहेंगे, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...