लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-ई-2 रीजन 16 की कॉन्फ्रेंस आज
- ई-वेस्ट लेकर पहुंचेंगे लायंस क्लब सदस्य, वृद्धजनों का होगा सम्मान
- क्लब व व्यक्तिगत रूप से दिए जाएंगे कई अवार्ड , कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप
कोटा.
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-ई-2 रीजन 16 की कॉन्फ्रेंस आज को माहेश्वरी होटल बूंदी रोड़ पर आयोजित की जाएगी। इस कांफ्रेंस के माध्यम से लायंस क्लब द्वारा वर्षभर किए गए अभूतपूर्व सेवा कार्य, रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले, एसडीपी डोनेशन, नेत्रदान सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्य को लेकर क्लब को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही व्यक्तिगत अवार्ड भी दिए जाएंगे। शनिवार को आयोजको ने बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिजॉर्ट्स में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया। लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एम जे एफ कुलभूषण मित्तल इंदौर रहेंगे, जिन्हे ढोल की थाप पर नाचते गाते मंच तक लाया जाएगा। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमेर से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ सतीश बंसल, सीए बद्री विशाल माहेश्वरी, एम जे एफ राजेंद्र अग्रवाल, पूर्णिमा खंडेलवाल रहेंगी। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सदस्य ई-वेस्ट लेकर पहुंचेंगे जिसका संग्रहण कर यहां से आगामी समय में दिल्ली या मुम्बई भेजा जाएगा। ई वेस्ट आज की सबसे बडी समस्या जिसकी विकिरण कैंसर जैसी भयावाह बीमारियों से लोगों को बीमार कर रही है, इस दिशा में जागरुकता की बेहद आवश्यकता है। गुप्ता ने कहा कि कोटा, बारां और झालावाड़ के पांच क्लब कोटा टेक्नो, कोटा शक्ति, कोटा सेंट्रल, बारां साउथ व लायंस क्लब झालावाड़ सम्मिलित होंगे।
- स्पेशल लाइव एक्टिविटी को मिलेगा अवार्ड
कार्यक्रम कन्वीनर रजनी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्पेशल लाइव एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें क्लब अपने सेवा कार्य को प्रदर्शित करेंगे। बेस्ट सेवा कार्य के रूप में लाइव चैरिटी एक्टिविटी अवार्ड भी दिया जाएगा, यहां मौके पर ही जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल व अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ क्षिप्रा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदान व एस डी पी के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही महिलाओं सशक्तिकरण के रूप में कार्य करने वाली महिलाएं, 90 वर्ष पूर्ण कर चुके शकुंतला गुप्ता व जमुना बाई सहित अनेक वृद्धों का सम्मान होगा। होस्ट क्लब के रूप में लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष रेणु गुप्ता ने बताया कि रीजन कांफ्रेंस के दौरान बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट सेक्रेटरी, बेस्ट ट्रेजरर, जयपुर फुट, जीवदया, असहाय के लिए आश्रय व भोजन उपलब्ध करवाने वाले प्रकल्पो में अग्रणी कार्य करने पर से भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पोस्टर व बैनर प्रेजेंटेशन भी महत्वपूर्ण रहेगा, इसमें वर्ष भर क्लब द्वारा किए गए कार्यों को बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। लाइंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कॉन्फ्रेंस में भुवनेश गुप्ता द्वारा विशेष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा जिसमें लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने के तरीके, समय प्रबंधन, स्किल डेवलपमेंट सहित कई तरह से मोटिवेट किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें सेंट्रल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, शक्ति की स्वर्णा गुप्ता, मनोज विजय, लक्ष्मीचंद जैन, जोन चेयरमैन झालावाड प्रीति गुप्ता, पुरूषोत्तम चित्तोडा, सुधा जैन सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)