आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मार्च 2023

राजस्थान प्रभारी रंधावा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया मुकदमा दर्ज

 

राजस्थान प्रभारी रंधावा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया मुकदमा दर्ज
कोटा, 18 मार्च।
कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के खिलाफ विधायक मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीसीसी के पूर्व सचिव शिवकांत नन्दवाना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को महावीर नगर थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। शिवकांत नंदवाना ने बताया कि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर व उनकी पार्टी निचले स्तर की राजनीति से प्रेरित है। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ किया गया है। उससे विधायक की घटिया मानसिकता प्रतीत होती है। विधायक सत्ता के नशे में चूर लगते हैं। विधायक का अनर्गल बयान और अमर्यादित भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। भाषा से लगता है कि विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस प्रभारी के साथ समस्त कांग्रेस है।आँखे निकालने की बात को लेकर विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन कर उन्हें उनके घर के बाहर तक नहीं निकलने दिया जाएगा। मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद नरेन्द्र खींची, यश गौतम, यश बजाज, कृष्णा सिंगोर, प्रवीण नन्दवाना, ललित मीणा, अरुण सिंगोर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...