आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मार्च 2023

श्री महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य सार्वजनिक अवकाश 3 अप्रेल को

 

श्री महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य सार्वजनिक अवकाश 3 अप्रेल को
कोटा 28 मार्च। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने आदेश जारी कर श्री महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में सोमवार 3 अप्रेल को सम्पूर्ण जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर जारी आदेशानुसार बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना में कैलेण्डर वर्ष 2023 के घोषित सार्वजनिक अवकाश की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए श्री महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार 4 अप्रेल को घोषित सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर सोमवार 3 अप्रेल को सम्पूर्ण जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तथा 4 अप्रेल को कार्य दिवस रहेगा।
---00---
नगर निगम ने कचरा फैलाने वालों से वसूला 7800 रूपए का जुर्माना
कोटा 28 मार्च। नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा अतिक्रमियों के खिलाफ एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी रखते हुए मंगलवार को 7800 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम कोटा दक्षिण में आमजनों एवं पार्षदों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने एवं सफाई से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है, जिन शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम दक्षिण में आयुक्त अंबालाल मीणा और उपायुक्त राजेश डागा के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं सफाई से संबंधित कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
प्रभारी अतिक्रमण निरोधक समिति के अध्यक्ष पीडी गुप्ता ने बताया कि अख्तर मोहम्मद पार्षद वार्ड नंबर 3 एवं योगेश आहलूवालिया पार्षद वार्ड नंबर 55 ने अपने वार्डों में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की गई जिस पर आज कार्रवाई करते हुए नाले पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया और भविष्य में अतिक्रमण नहीं किए जाने के लिए संबंधित को पाबंद किया गया।
उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा भी अपने वार्डाे में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कार्यवाही में सुरेंद्र पंवार स्वास्थ्य निरीक्षक सेक्टर नंबर 6 में महावीर नगर, संतोषी नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाए जाने पर 3500 रूपए का जुर्माना कर चालान काटा गया और कमलेश धामुनिया सेक्टर नंबर 7 में भी विज्ञान नगर क्षेत्र में सफाई से संबंधित 4300 रूपए का चालान किया। कुल जुर्माना राशि 7800 रुपए की राशि निगम कोष में जमा करवाई गई। प्रभारी अतिक्रमण मुकेश तवर और मय जाप्ते के उपस्थित रहे।
---00---
अवैध हथियार रखने व अवैध शराब बेचने के जुर्म में चार आरोपी गिरफ्तार
कोटा 28 मार्च। कोटा शहर पुलिस के 3 थानों क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि अवैध हथियार रखने के जुर्म में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अवैध एक देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस के तौसिफ उर्फ बिटटू पुत्र सिराज अली उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा वस्ती छावनी रामचंद्रपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया। थाना विज्ञानगनर पुलिस द्वारा अवैध एक कट्टा के आरोपी पृथ्वीराज उर्फ काट्या पुत्र सुरेश कुमार वाल्मिकी उम्र 22 वर्ष निवासी हरिजन मोहल्ला पुराने थाने के सामने इन्द्रा कोलोनी विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध धारा 3/25(6) आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार-
थाना विज्ञाननगर पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ आरोपी शकील अहमद पुत्र अब्दुल अनवर उम्र 28 साल निवासी मकान नंण् 4 सी 68 गली नंण् 3 उडिया बस्ती संजय नगर थाना विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
अवैध शराब बैचने का आरोपी गिरफ्तार-
थाना विज्ञाननगर पुलिस द्वारा अवैध देषी शराब के 50 पव्वे के साथ आरोपी अमन सिंह पुत्र सुरज सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी 7 सी 19 विज्ञाननगर विस्तार योजना कोटा को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...