सैंट जोसफ ग्रुप का 25वाँ स्थापना दिवस पंच कुण्डीय हवन पूजा के साथ मनाया
कोटा। बैराज स्थित सैंट जोसफ पब्लिक स्कूल में सैंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स का 25वाँ स्थापना दिवस पंच कुण्डीय हवन पूजा के साथ धूमधाम से मनाया गया l
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पांच हवन कुण्ड स्थापित किए गए व समस्त विद्यालय परिवार समेत आकाशवाणी, रानपुर, व कुन्हाड़ी ब्रांच के भी शिक्षक, अभिभावक व बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व प्रत्येक विद्यार्थी व शिक्षक ने हवन कुण्ड में आहुति देकर परमपिता परमेश्वर से विद्यालय, विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की l
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री पंकज खंडेलवाल ने बताया कि सैंट जोसेफ़ ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई व मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजा का शुभारंभ किया, तत्पश्चात उन्होंने सभी शिक्षकों व बच्चों के संस्कारों का महत्त्व बताया l
सैंट जोसफ सोसाइटी के अध्यक्ष श्री टीकम लाल शर्मा जी ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया l
उल्लेखनीय है कि सैंट जोसफ ग्रुप अपने विद्यार्थियों में उत्कृष्ट संस्कार प्रदान करने के लिए जैन समाज के क्षमावाणी व हवन पूजा जैसे कार्यक्रमों के द्वारा उदाहरण से सिखाने में तत्पर रहता है l ताकि हम भारतवर्ष के लिए संस्कारी व अच्छे नागरिक तैयार कर सकें जो कि इंसानियत व समाज की हर प्रकार से सेवा करें l
पंडित श्रीं हरिप्रसाद शास्त्री जी के सानिध्य में यज्ञ पूर्ण हुआ इस अवसर पर श्री अनिल तिवारी, डायरेक्टर श्री अरुण शर्मा, डायरेक्टर श्रीमती गरिमा शर्मा व प्रधानाचार्या श्रीमती कुमुद निगम भी उपस्थित रहीं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)