काम और इमानदारी में अव्वल रहने वाले सूचना केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर हरिओम सिंह चंदेल के जन्मदिन पर बधाई के डी अब्बासी कोटा फरवरी। राजस्थान सरकार के कोटा सूचना केंद्र के उपनिदेशक हरिओम सिंह चंदेल के जन्मदिन पर उनके मित्र परिजन सरकारी अफसर और पत्रकार उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देकर उनके लम्बे जीवन की कामना कर रहे हैं। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निडर और इमानदार अफसर निदेशक हरिओम सिंह चंदेल लोकप्रिय अफसर है। हरिओम सिंह चंदेल सहज सरल और ऊर्जावान अधिकारी हैं। हरिओम सिंह चंदेल समय से पहले अपने दफ्तर में पहुंचकर रोजाना के काम रोजाना करना और सरकार की योजनाओं का शानदार प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं। उपनिदेशक हरिओम सिंह चंदेल का दफ्तर में आने का समय तो है लेकिन घर जाने का कोई समय तय नहीं है ।वह जब तक सरकार के कामों को पूरा नहीं कर लेते तब तक वह घर नहीं जाते हैं। कई बार तो उनको काम करते करते रात हो जाती है।अफसर हरिओम सिंह चंदेल सबको अपने साथ लेकर चलते हैं और सब का भला सोचते हैं। हरिओम सिंह चंदेल निष्पक्ष और निडरता से से काम करने वाले अफसर हैं। स्वाभिमान से कभी कोई समझौता नहीं करते हैं। ईमानदारी और सादा जीवन जीने वाले हरिओम सिंह चंदेल भले ही कानूनों की पालना कराने में सख्त हो लेकिन वह अंदर से बहुत ही नरम है। हरिओम सिंह चंदेल अक्सर पीड़ितों की मदद के लिए अपनी जेब से खर्च कर देते हैं। अफसर होने के बाद भी वह और छोटे से छोटे काम को अपने हाथों से करने में नहीं हिचकीजाते। हरिओम सिंह चंदेल काम को ही अपनी पूजा समझते हैं। अफसर हरिओम सिंह चंदेल ने अपनी टीम के साथ कोटा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में एक अच्छा गार्डन बना दिया जिसमें विभिन्न तरह के पेड़ पौधे हैं।कॉविड के चुनौतीपूर्ण समय में भी वह काम पर डटे रहे। हरिओम सिंह चंदेल बीच दो बार खतरनाक बीमारी के चपेट में आ गए और उनका स्वास्थ्य गड़बड़ हो गया लेकिन अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं कर अपने काम अंजाम देते रहे।अफसर हरिओम सिंह चंदेल दूसरों के लिए अच्छा सोचने वाले अफसर है। हरिओम सिंह चंदेल को देखा है कि वह पहले स्वयं कानून की पालना करते हैं और बाद में औरों को कानून की पालना की शिक्षा देते हैं । मास्क नही तो प्रवेश नही के नारे पर पहले स्वयं ने मास्क पहनने की पाबंदी की। कोविड़ के दौरान कुछ मजदूर कोटा में फस गए थे जो बीमार से उनको घर पहुंचाने के लिए अफसर हरिओम सिंह चंदेल ने सरकारी मदद के अलावा अपनी जेब खर्च उनको उनके घर पहुंचाया। हरिओम सिंह चंदेल बहुत सारी खूबियों के धनी हैं। हरिओम सिंह चंदेल यारों के यार और दोस्तों के दोस्त हैं।
बधाई देने वालो में अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष,पर्व संयुक्त निदेशक सूचना एव जनसंपर्क विभाग, वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो की सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गौड,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, देनिक निरीक्षक समाचार पत्र के युवा पत्रकार जितेंद्र शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गुप्ता,वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार नरेश विजयवर्गीय,वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन, सुनील माथुर, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार बिर्जेश विजय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश महेश्वरी, वर्गीय,दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , एन डी टीवी के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, पत्रकार यतीश व्यास,कोटा की अदालत समाचार पत्र के संपादक मुजीब उर रहमान सहित सभी सेकड़ो कलमकार थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)