मुस्लिम महासंघ का आठवा स्थापना दिवस सामारोह मनाया*
मुस्लिम महासंघ का आठवा स्थापना दिवस बड़े जोश खरोश के साथ हजरत गुलाम इमरत रसुल बाबा साहब की दरग़ाह परिसर ब्रह्मपोल उदयपुर में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष ने की मुख्य अथिति बार कौंसिल के अध्यक्ष राकेश जी मोगरा एवं विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक जुल्फीकर काज़ी ,जिला स्पोर्टस ऑफिसर शकील अहमद जिला आई टी इंचार्ज मजहर हुसैन ,अंजुमन राजसमन्द सदर अख्तर खान,हबीबुर्रहमान सलूम्बर,पार्षद हिदायत तुल्ला खान, हाफिज आजम साहब,दरग़ाह कमेटी सदर सरवर खान आदि थे।
प्रोग्राम का आगाज़ तिलावत ए कुरान से हाफ़िज़ आजम साहब ने की और उन्होंने बताया की इस्लाम मे नशे की किया जगह है जहाँ नशा है वहा इस्लाम नही जहाँ इस्लाम है वहा नशा नही यानी की नशा करने वाला इस्लाम को मानने वाला नही हो सकता ।
अनीस मलिक,शफ़ी इंजी,शफी मैकेनिक साहब को महासंघ में किये गए काफी वर्षो से कार्य को देखते हुए लाइफ अचीवमेंट्स अवॉर्ड दिया गया।
मुस्लिम महासंघ की राष्ट्रीय,प्रदेश, संभाग ,जिला,ब्लॉक ने मिलकर मुस्लिम समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाले समाज जनों के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में वल्ल्भनगर, कुराबड़, धरियावद, डूंगरपुर, राजसमन्द, प्रतापगढ़आदि पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम जो महासंघ द्वारा नशा मुक्ति एव भिखारी मुक्ति अभियान चलाया गया उसके तहत समाज के बुद्धिजीवी ने संकल्प लेकर इसको मिटाने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य करने एव युवाओं को इस बुरी आदत से दूर होने की जानकारी प्रदान कि । और भविष्य में अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी ,राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी ,प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली, संभाग अध्यक्ष तौकिर रज़ा,हुमायूं अख्तर ,मुश्ताक़ खान,शादाब खान, माजिद खान,मोहसिन खान असलम खान,जमील खान,अब्दुल मजीद,अय्यूब खान,रशिद खान,मोहसिन खान,असलम खान,रफीक छीपा आदि एव इस कार्यक्रम में लाइव प्रोग्रेसिव सोसायटी, असरा तालीम सोसायटी,तामीर सोसायटी से सागर साहब आदि तंजीमों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)