आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 फ़रवरी 2023

*नेत्रदान के कार्यों से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड के प्रवासी ने भेंट किया ज्योति रथ वाहन-*

 शाइन इंडिया फाउंडेशन, कोटा*

प्रेस नोट दिनांक 19 फरवरी 2023

*नेत्रदान के कार्यों से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड के प्रवासी ने भेंट किया ज्योति रथ वाहन-*

*नैत्रदान जागरूकता के लिये प्रदेश का पहला ज्योति-रथ-*

*शहरों के साथ साथ गांव गांव में नेत्रदान-अंगदान की जागरूकता करेगा ज्योति रथ-*

नैत्रदान-अंगदान-देहदान-त्वचादान के क्षेत्र में विगत 11 वर्षों से पूरे हाड़ौती क्षेत्र व कोटा शहर से 150 किलोमीटर के दायरे में अनवरत कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड मे कार्यरत कोटा के मूलनिवासी आशीष शर्मा एवं नवनीत शर्मा ने शाइन इंडिया फाउंडेशन को एक सुसज्जित वाहन 'ज्योति-रथ' भेंट किया है।

रविवार को कोटा में आयोजित भव्य अनावरण समारोह में शाइन इंडिया फाउंडेशन को न्यूजीलैंड में कार्यरत कोटा निवासी आशीष के माता-पिता श्री जगमोहन शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा एवं आशीष के क़रीबी मित्र नवनीत शर्मा, संगीता शर्मा ने 8 लाख रुपये की मारुति कार ईको उपहार स्वरूप भेंट की है। जिसे शाइन इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक अनुराग मलिक, नितिन गौतम, अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़, डॉ संगीता गौड़,टेक्नीशियन टिंकू ओझा, शाइन इंडिया फाउंडेशन के भवानीमंडी निवासी ज्योति मित्र कमलेश दलाल, रामगंजमंडी के संजय विजावत, कोटा के मुकेश अग्रवाल, बूंदी ज्योति मित्र इदरिस बोहरा, बारां ज्योति मित्र हितेश खंडेलवाल आदि ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुश्री गिरवर सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि अनुराग मलिक एवं नितिन गौतम रहे, बड़ी संख्या में नेत्रदानी परिवारों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित न्यूजीलैंड निवासी आशीष शर्मा ने कहा कि,जब उन्हें न्यूजीलैंड में शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से कोटा संभाग में किया जा जा रहे नेत्रदान कार्यों की जानकारी मिलती है तो अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है, नेत्रदान सबसे बड़ा दान है और संस्था इस कार्य को और अधिक गति से कर सके इसलिए उन्होंने संस्था को वाहन ज्योति रथ भेंट करने का निर्णय किया,इस कार्य में उनके मित्र नवनीत शर्मा भी सहयोगी रहे,आशीष शर्मा ने कहा कि वह आगे भी संस्था को सहयोग करते रहेंगे।

वही नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन और आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि यह पूरे राजस्थान में नेत्रदान के लिए किसी संस्था को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है, एवं नेत्रदान जागरूकता के लिए विशेष रूप से संचालित यह वाहन राजस्थान का पहला नेत्रदान जागरूकता वाहन है, यह ज्योति रथ नेत्रदान जागरूकता के लिए शहरों के साथ-साथ गांव में भी जाकर नेत्रदान जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगा एवं, जागरूकता के साथ-साथ दूर गांव में भी नेत्रदान के लिए जाकर नेत्र उत्तसरण एवं दूरदराज के गांव में जाकर कॉर्निया की अंधता से पीड़ित व्यक्तियों को ढूँढ़ कर उनके बेहतर इलाज में भी मदद करेगा। नेत्रदान के साथ साथ अंगदान देहदान और त्वचा दान जागरूकता की भी व्यवस्था वाहन में की गई है।

ज्योति रथ में प्रोजेक्टर के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान और त्वचादान से संबंधित जागरूकता मूवी व प्रक्रिया को दिखाकर आमजन की भ्रांतियों को दूर किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें अधिक दूर से कॉर्निया लाने पर भी उसे उचित तापमान में सुरक्षित रखने की व्यवस्था रहेगी। गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि उसे किसी भी चौराहे पर खड़ा करके विज्ञापन एवं जागरूकता के रूप में काम लिया जा सके।

गाड़ी में अंदर ही नेत्रदान, अंगदान, और देहदान से संबंधित किसी भी तरह का संकल्प-पत्र भरने की व्यवस्था रहेगी, शहर में लोग एक कॉल पर किसी भी तरह का संकल्प करने के लिये 8386900102 पर सम्पर्क कर सकेंगे। ज्योति-रथ में नैत्रदान-अंगदान-देहदान से सम्बंधित सभी तरह की संपूर्ण जानकारी देने के लिये एक काउंसलर को भी नियुक्त किया गया है,जो शहर में कहीं पर भी नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला को आयोजित करने के साथ, शहरी क्षेत्र में कहीं पर भी यदि देहदान का संकल्प पत्र भरना हो तो, उनके निवास पर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संबंधित विषय पर पूरी जानकारी दे सकेगा।

ज्योति रथ की ऊपर की छत को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, ऊपर से देखने पर सभी लोग नेत्रदान से संबंधित कार्य के लिए मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकेंगे।

प्रेषक-
डॉ कुलवंत गौड़
अध्यक्ष- शाइन इंडिया फाउंडेशन कोटा
मोबाइल नंबर- 8386900102

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...