वाह आबिद साहब , वाह आप भी कमाल के निकले , मलेकुल मोत के फरिश्तों के साथ दोस्ती करके , ,बिना हमे बताये उनके साथ जल्द बाज़ी में चल दिए ,, तुम तो कहते थे हर काम को तसल्ली से , समझ कर करना चाहिए , तुम कोई भी क़ानूनी फ़ाइल पढ़ते , तो तसल्ली से एक बार , दो बार , कई बार पढ़ते, फिर तुम उस मुक़दमे का पोस्टमार्टम कर जीत हांसिल ,करते ,, तुम तय्यार होते तो तसल्ली से , आराम से , सोच समझकर तय्यार होते , और फिर माशाअल्लाह , कड़ियल नौजवान की तरह , लोगों की नज़र में आते , तुम किसी बात को समझाते , तो तसल्ली से, एक बार नहीं दो बार समझाते ,चलने में तसल्ली , , उठने में तसल्ली , बैठने में तसल्ली ,, हर काम जब तुम तसल्ली से करने की आदत रखते थे , तो फिर तुमने , मलेकुल मोत से कैसे दोस्ती कर , उसके झांसे में आकर बिना किसी तसल्ली के तुरत फुरत में , बिना हमें बताये , बिना अपने घर वालों ,बच्चों को , दोस्तों को , रिश्तेदारों को ,बताये , तुम उनके साथ चल दिए , यह गलत बहतु गलत किया है तुमने ,, , तुम्हे आना होगा , तुम्हे लौटकर आना ही होगा,खुदा के यहां अगर कोई , करिश्मा है , तो खुदा को बताना होगा, , ज़िंदगी में नहीं तो बशर में तुम्हे अल्लाह के करम से ,, हम सब के साथ, फिर से रहना होगा, साथ आना होगा, हमे रोज़ मर्रा इसी तरह , गुदगुदाना होगा, मशवरे देना होंगे , हमारे साथ , हंसी मज़ाक़ , खेल तमाशे करना होंगे , तुम्हे आना ही होगा , अभी तो तुम्हारी उम्र थी ही क्या , हट्टे कट्टे रोज़ मर्रा पाँचों वक़्त की नमाज़ एक्सरसाइज़ के साथ , मॉर्निंग वाक् , खाने में सावधानी , परहेज़ ,, चबा चबा कर खाना ,, पानी बैठ कर पीना घर का साफ़ पानी ,पीना घूंठ घूंठ , चबा चबा कर पानी पीना, , थोड़ी से छींक आने पर भी डॉक्टर्स से सलाह लेकर, तुरंत , ज़िम्मेदारी से , वक़्त पर दवा लेना ,, लोगों के दुःख दर्द का साथी होना ,, लोगों के साथ हमदर्दी , , रोतों हुओं को हंसाने का जज़्बा , , बंद मुट्ठी से , भूखों को , रोटी , लोगों को कपड़े देना , स्कूलों की फीस जमा कराना , बिमारी , दुःख तकलीफ में अपने सभी कामकाज छोड़कर , अस्पताल ले जाना , डॉक्टर को दिखाना , दवाएं दिलवाना , सस्ता , मुफ्त इलाज कैसे हों , इसके बारे में लोगों के लिए कोशिश करना , यह सब जज़्बा तुम्हारा कहाँ गया , जो लोग तुम पर निर्भर है , जो लोग तुम्हे देख कर जीते है , तुम्हे देखकर हँसते हैं , तुम्हे देखकर , चाय पीते है , नाश्ता करते हैं , खाना , खाते है , तुम्हारे बगैर किसी फंक्शन में जो हरगिज़ , जा नहीं सकते, हम जैसे ऐसे लोगों के बारे में आपने सोचा भी नहीं , वोह आबिद अख्तर लॉयर्स एसोसिएट की तुम्हारी कुर्सी , जवाब मांगती है , कहाँ है , मेरे सर , वोह बालकल्याण समिति की कुर्सी , वोह अदालत परिसर की कुर्सी , वोह ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के कुर्सी , वोह ज़र्रा ज़र्रा , वोह किताबें , वोह फाइलें , वोह क्लाइंट सभी तो मुझे रोक रोक ,कर मुझ बिलखते हुए , अकेला, एक दम अकेला हो गए शख्स से , मुझे झकझोर कर ,तुम्हारे बारे में पूंछते है , वोह चाय की होटल वाला , वोह अदालत में बैठने का ऑफिस , वोह राधिका पैलेस का होटल में आबिद अख़बार लॉयर्स एसोसिएट का ऑफिस , वोह बालकल्याण समिति का ऑफिस , लीगल ऑथोरिटी का ऑफिस , क्या जवाब दूँ उन्हें , वोह आकाशवाणी की मस्जिद , वोह , नयापुरा की मस्जिद , वोह , मन्ना पाढा की मस्जिद , अब्बासियों की मस्जिद , मोखापाड़ा की मस्जिद , पाल वाली बरकत उद्यान की ,मस्जिद , टिपटा में क़ाज़ी साहब की मस्जिद , सकतपुरा नांता की मस्जिद कहाँ , कहाँ किस किस को जवाब दूंगा में , तुम्हे आना ही होगा , इन सभी इबादतघरों में मेने तुमने सभी ने एक दूसरे की फ़लाह बहबूदगी , लम्बी उम्र की दुआएं जो की है , , आल इंडिया अब्बासी सभा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष का काम अब कोन ,, आपसे बेहतर संभाल सकेगा ,, बात बात पर जो चुटकियां लेकर , तुम जो वाहिद भाई को छेड़ते थे , सईद भाई वकील साहब से हंसी मज़ाक़ करते थे , विमल जी , अरुण जी , के साथ मिलकर जो तुम , सताये हुए बच्चों की हिफाज़त में अपना सब कुछ दांव पर लगाने पर उतारू रहते थे , ,वोह मुनव्वर भाई की जलेबियाँ , कचोरियाँ , सभी तो आपके बारे में सवाल करते हैं , वोह आपके रिश्तेदार , आपके दोस्त , क्लास फेलो , खुद ,छोटिया जी , जिनकी तुम सिर्फ तुम अकेले हिम्मत थे , उन्हें अब में क्या जवाब दूंगा ,, अब अदालत की हड़तालों में , अदालत के समारोह , में , वकीलों के ठहाकों , में , फोटोग्राफी करके , सोशल मीडिया पर कोन अपलोड करेगा , , मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए हर किसी से टकराने वाले ,तुम ,, मेरा हौसला क्यों तोड़ कर चले गए , आओ , तुम आओ , तुम्हे आना ही होगा ,बशर में ही सही , लेकिन तुम्हें आना ही होगा, , अल्लाह से मगफिरत की दुआओं के साथ , तुम्हे फिर हम बशर में चाहते है , हमारे साथ हमारे इर्द गिर्द , तुम्हारे बीवी बच्चों के साथ , उनके इर्द गिर्द , दोस्तों के साथ , हम फिर तुम्हे इसी तरह ताउम्र देखना चाहते है , दुआएं भी करते है , तुम तो जन्नत में हो कहो न खुदा से , वहां खुदा हमारी दुआएं क़ुबूल कर ,तुम्हे बशर में ही सही , भेजे तो सही ,, कहते थे ,, दो जिस्म एक जान है हम , कहते थे , आपसी ख्यालों में विरोधाभास होने पर भी , हमेशा एक दूसरे के लिए जियेंगे हम , एक दूसरे का साथ निभाएंगे हम , वायदा तुमने जिससे निभाया कभी तोड़ा ही , नहीं , इसलिए इस वायदे को भी निभाना होगा ,तुम्हे आना ही होगा तुम्हे बशर में ही सही लेकिन आना तो होगा तुम्हे ,, तुम्ही बताओ , जब दो जिस्म एक जान है हम , तो रूह निकल जाने के बाद ,फिर में भी तो एक लाश ही हूँ , अरे मुझ से नाराज़ हो , हो जाओ , लेकिन , वोह मासूम बच्चियां , वोह फ़रमाबरदार बीवी , वोह राजा महोबिया , और बहुत सारे ऐसे दोस्त , चाहने वाले , उनकी तो सोचते , अब घंटाघर के लोगों के दुःख दर्द कौन सुनेगा , चंबल कॉलोनी किशोरपुरा क्षेत्र के लोगों , चोरो , स्मैकचियों से कौन हिफाज़त करेगा , इसलिए मेरे भाई ,, मेरे दोस्त , तुम्हे आना ही होगा, शानू भाई , हों ,चाहे खालिद भाई हो , चाहे , सलीम चाचा, चाहे फ़त्तू भाई हों , हर शख़्स तुम्हारा मुंतज़िर है , तुम्हे आना ही होगा ,, ,आना ही होगा ,बशर में , सही आना ही होगा , आज ही , अभी से ,ही आना ही होगा , ,तुम्हे आना ही होगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 फ़रवरी 2023
वाह आबिद साहब , वाह आप भी कमाल के निकले , मलेकुल मोत के फरिश्तों के साथ दोस्ती करके
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)