आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 फ़रवरी 2023

गबन की खबर छापने पर पत्रकार के साथ मारपीट

 

गबन की खबर छापने पर पत्रकार के साथ मारपीट
आरोपियों ने की मारपीट,
जान से मारने की धमकी ,
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने की निंदा
पत्रकारों में आक्रोश
कोटा। जिले के कैथुन थाना क्षेत्र के खेड़ारसूलपुर. क्षेत्र में अपराधियो के हौसले बुलंद हो रहे है ग्राम खेड़ारसूलपुर में पत्रकार देवेंद्र गुर्जर पर गबन के आरोपी कुलदीप मेहरा व उनके भाई कैलाश मेहरा, राजेन्द्र मेहरा ने मारपीट कर जान से मारने की घमकी दी। इतना ही नही पत्रकार देवेंद्र का पीछा करते हुए घर तक पहुँच गए और वहां भी गाली गलौच कर मारपीट की।
फरियादी पत्रकार देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि में दिनांक 25 फरवरी को मेरे दोस्तों के साथ मेरे घर के पास एसटीडी फोटो स्टूडियो पर बैठा इतने में ही कुलदीप मेहरा पुत्र सूरजमल पूर्व अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति खेड़ारसूलपुर गालियां निकालते हुए आया और कहने लगा कि तूने मेरी सहकारी समिति में गबन की खबर अख़बार में क्यों निकाली है। यह कहकर मुझे मारने दौड़ा में डर के मारे जाने लगा तो मुझे रोक लिया और थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की। ओर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करने से मेरी फसलियो पर चोट आई । उसके बाद मेरे दोस्तों में छुड़ा के घर भेज दिया तो रास्ते मे कुलदीप मेहरा,कैलास मेहरा ओर राजेन्द्र मेहरा द्वारा भागते हुए मेरे साथ मारपीट की ओर घर पर आके गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि गबन की खबर प्रकाशित होने के बाद से ही कुलदीप मेहरा व उनके भाई मुझे जान से मारने की नीयत से योजना बना रहे थे ऐसी नियत से आज कुलदीप मेहरा व उसके भाई कैलाश मेहरा व राजेन्द्र मेहरा ने मुझ पर हमला कर मारपीट की। उसके बाद में थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच अनुसंधान किया जा रहा है।
पत्रकारों में आक्रोश
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेद्र सिंह सागर, पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह थानाधिकारी महेंद्र मारु से बात की तथा पत्रकार के साथ मारपीट की घटना पर आक्रोश जताया तथा अखबार में खबर छापने पर पत्रकार के साथ हुई मारपीट की विस्तृत जानकारी दी तथा खबर छापने पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की।
कार्रवाई की जावेगी
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि खबर छापने की बात को लेकर पत्रकार के साथ मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही की जावेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...