आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2023

दोस्तों यह जोड़ी जो छुप छुप कर अकेलेपन की तलाश में पीठ दिखा कर जा रही है ,

 

दोस्तों यह जोड़ी जो छुप छुप कर अकेलेपन की तलाश में पीठ दिखा कर जा रही है ,,ज़रा गोर से देखिये ,,,,यह कोई और नहीं मेरे मंझले साले और टोंक में रहने वाले साहिबजादे आरिफ उमर और उनकी शरीके हयात है जिनकी यह तस्वीर मेरी बिटिया सदफ अख्तर ने अपने केमरे में क़ैद कर इनकी पोल खोल दी है ,, वेलेंटाइन के दिन 14 फरवरी इनकी शादी की सालगिरह है और पुरे खानदान रिश्तेदारों की तरफ से इन्हे इस गुलामी दिवस पर दिली मुबारकबाद है ,,,,
दोस्तों हमारे साले टोंक के साहिबजादे आरिफ उमर उर्फ़ क़मर भाई की शुक्रवार चोवदाह फरवरी को शादी की सालगिरह है ,,,जी हाँ दोस्तों इस दिन को अँगरेज़ वेलेंटाइन डे हिन्दी में प्रेम दिवस भी कहते है ,,,,,,,,,,,आरिफ उमर साहब जो कभी टोंक में कृष्ण कन्हय्या माने जाते थे आज अपनी शरीके हयात के चंगुल में फंसने के बाद उनकी अँगुलियों पर नाचने वाले बन गए है ,,,,कभी किसी के क़ाबू में नहीं आने वाले क़मर भाई अब पक्के खूंटे से बंधे है ,,अपनी शरीके हयात के हाथों में रखे रिमोट से चलने वाले भाई आरिफ उमर के इस बदलाव को देखकर उनके रिश्तेदार और दोस्त हेरान है क्योंकि उनकी शरीके हयात हमारी सलेज साहिब ने हज़ारे के जादू से इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है ,,,,,,,,क़मर भाई माशा अल्लाह शादी के दिन से ही रोज़ प्रेम दिवस मनाते है ,,,,,,,आज उनके लिए फिर खुशियों का यादगार दिन है ,,,आज उनकी सालगिरह उनके अपने खुशनुमा माहोल में मनाएंगे ,,,,,,,,,,खुदा इस खूबसूरत जोड़ी को सलामत रखे ,,,बुरी नज़र से बचाये ,,,,,,,,,,,,,,खुशहाल रखे ,,सेहतयाब रखे ,,कामयाब बनाये ,, लम्बी उम्र हो ,,खुदा इन्हे दुश्मनों और बुरी नज़र से बचाये ,,,,दुनिया की हर खुशी इनके क़दमों में हो ,,,इनकी अंदाज़ बानो का साथ इनके साथ हमेशा बना रहे उनके हाथ में रिमोट हो और यह उनके इशारे पर ता थय्या करते रहे ,,,मुस्कुराते रहे ,,,धन दोलत ,,शोहरत ,,सुकून इन्हे मिले और खुदा इनकी हर ख्वाहिश पूरी करे ,,इस जोड़ी को सलामत और अपनी निगहबानी में रखे ,,,,इनकी जिन्दगी रोज़ वेलेन्टाइन हो ,,,,खुशिया हो ,,,कामयाबी हो ,,,,,,प्यार ही प्यार हो ,,,,,,,,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...