पत्रकारिता के मूल्यों के अनुरूप यह देश की सबसे बढ़ी खबर थी , किस तरह से एक दूसरे समाज के व्यक्ति द्वारा , बहरूपिया बनकर किसी दूसरे समाज के व्यक्ति के नाम से , राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी और उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका नाम अनिल रामदास निकला , वोह अपने गर्ल फ्रेंड के लवर जो मुस्लिम समाज का था उसे फंसाना चाहता था ,, खबर बढ़ी से भी बढ़ी इसलिए भी है , के इस शख्स को पुलिस ने ईमानदारी से पकड़ा, और उसके पास से , मुस्लिम समाज के धर्म ग्रंथ सहित कई सामान ऐसे मिले है जिससे वोह खुद को मुस्लिम का हुलिया बनाकर मुस्लिम बता सके , लेकिन आधार कार्ड और दसूरे सोर्स से उसकी सही पहचान हो सकी है , ऐसे ना जाने कितने गिरोह होंगे जो इस तरह का माहौल खराब करने के लिए साज़िशों में शामिल होंगे , उन्हें गिरफ्तार कर, ऍन आई आए से जांच करवाना ज़रूरी है , ताकि ऐसे गिरोह के पीछे कौन ज़िम्मेदार लोग है , जो समुदाय विशेष को बदनाम करने की साज़िशों में शामिल होकर दूसरे समाज के लड़कों से ऐसी हरकतें करवा रहे हैं , खेर खबर थी बढ़ी खबर थी , न्यूज़ चैनल से नदारद, , सोशल मीडिया के एडिशन पर खबर खूब चलाई , लेकिन प्रिंट मीडिया में यह खबर गायब कर दी , ऐसी साज़िशों का अगर पत्रकार भी हिस्सेदार बनेंगे तो फिर आप भी बताइये , देश कहाँ जाएगा ,, रामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार:गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के इरादे से रची थी साजिश, महाराष्ट्र से पत्नी संग पकड़ा गया
अयोध्याएक घंटा पहले
भास्कर ई एडिशन की हु बहु खबर ,
ये तस्वीर राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अनिल रामदास घोड़के की है।
राम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स और उसकी पत्नी को महाराष्ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया गया है। 2 फरवरी को सुबह लगभग पांच बजे राम जन्मभूमि परिसर के पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार को किसी ने फोन पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
अयोध्या पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर का प्रयोग कर नेट कालिंग से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। अयोध्या के सर्कल ऑफिसर (CO) एसके गौतम ने बताया कि मनोज कुमार के पास जिस नंबर से फोन आया सर्विलांस के जरिए उसकी जांच की गई। पता चला कि अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा नाम के व्यक्ति ने दिल्ली के बिलाल को फंसाने की नीयत से नेट कालिंग करते हुए उसके नाम से धमकी दी।
पुलिस टीम ने अनिल रामदास घोड़के और उसकी पत्नी जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल को अहमदनगर के डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। खुद को कभी चेन्नई तो कभी महाराष्ट्र का निवासी बता रहे थे।
नीले रंग की जैकेट में अनिल रामदास घोड़के की पत्नी जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल है।
नीले रंग की जैकेट में अनिल रामदास घोड़के की पत्नी जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल है।
अनजान नंबर से आया था फोन
SP सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मनोज कुमार के फोन पर सुबह करीब 5 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया था। जब मनोज ने उनसे पूछा कि आप कौन हैं? कहां से बोल रहे हैं, तो फोन करने वाले ने कहा कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं। आज सुबह दस बजे तक राम जन्मभूमि उड़ा दूंगा।
आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करके अयोध्या लाया गया है। यहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करके अयोध्या लाया गया है। यहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
9 मोबाइल फोन, दो कुरान समेत कई दस्तावेज मिले
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो कुरान, दो मुस्लिम टोपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, बर्थ सर्टिफिकेट, इलेक्शन कमीशन के सादा फॉर्म, संशोधित आधार कार्ड, ताबीज माला समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की दी थी धमकी
CO गौतम के मुताबिक आरोपी अनिल रामदास घोड़के ने इससे पहले भी इस तरह की हरकत की है। वह रामजन्मभूमि के साथ दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 फ़रवरी 2023
ये तस्वीर राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अनिल रामदास घोड़के की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)